मुंबई। जौनपुर की रहने वाली मिस यूपी क्वीन खुशबू प्रजापति (Miss UP Queen Khushboo Prajapati) बीते 23 सितम्बर को राजस्थान के जयपुर में समाजसेवी राजेश अग्रवाल द्वारा आयोजित मिस इण्डिया प्रतियोगिता (Miss India Contest) में भाग लिया। जिसमें खुशबू प्रजापति (Khushboo Prajapati) को मिस इण्डिया द्वितीय विजेता घोषित किया गया। इसके बाद अपने गृह जौनपुर आगमन पर लोगों ने खुशबू प्रजापति (Khushboo Prajapati) का जोरदार स्वागत किया। बता दें कि बीते 19 मार्च को खुशबू मिस यूपी चुनी गयी। लगभग 6 माह के अन्दर दूसरी उपलब्धि मिलने पर जहां खुशबू के खुशी का ठिकाना नहीं है, वहीं उनके परिवार सहित परिचितों एवं शुभचिन्तकों ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना भी किया।
इसे भी पढ़ें: चक्रदूत प्रजापति समाज ने खुशबू प्रजापति को दी बधाई
0 टिप्पणियाँ