रामनरेश प्रजापति
शाहगंज। श्री गांधी स्मारक इंटर कॉलेज समोधपुर में गुरुवार को स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत प्रधानाचार्य डॉ.अजेय प्रताप सिंह ने विद्यार्थियों को स्वच्छता अपनाने के लिए शपथ दिलाई। प्रधानाचार्य ने बताया कि स्वच्छता ही हमारे उत्तम स्वास्थ्य की कुंजी है। स्वच्छता के अभाव में जल, मृदा ,वायु तथा ध्वनि प्रदूषण के कारण मानव जीवन ही नहीं बल्कि संपूर्ण सृष्टि का अस्तित्व खतरे में पड़ जाएगा। वातावरण को स्वच्छ बनाना प्रत्येक व्यक्ति की जिम्मेदारी है।
हमें अपने कपड़े, भोजन ,बिस्तर तथा आसपास की दैनिक जीवन में प्रयोग की जाने वाली वस्तुओं को साफ सुथरा रखना चाहिए। वातावरण को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए अधिक से अधिक वृक्षारोपण करना चाहिए जो मनुष्य और प्रकृति के बीच संतुलन रखते हैं। वृक्ष ही मानव और प्रकृति के बीच की अटूट कड़ी है।छात्र-छात्राओं के साथ-साथ शिक्षकों ने भी परिवेश को स्वच्छ बनाने के लिए संकल्प लिया ।इस अवसर पर संतोष कुमार सिंह,अजय कुमार सिंह, विनय त्रिपाठी ,संतोष कुमार , रामबख्श सिंह ,दिनेश कुमार सिंह, दुर्गेश सिंह आदि उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ