जौनपुर। पेण्ट व्यवसायी संघ की बैठक बुधवार को हुई जहां संघ के पदाधिकारियों का एक बार पुनः चुनाव हुआ। चुनाव में सर्वसम्मत से विजय गुप्ता को अध्यक्ष चुना गया। साथ ही महामंत्री शशांक जायसवाल, कोषाध्यक्ष शुभम अग्रहरी बनाये गये। इस पर उपस्थित साथियों ने माल्यार्पण करके नये पदाधिकारियों का स्वागत किया।
वहीं नवचयनित पदाधिकारियों ने साथियों को आश्वस्त किया कि आप सभी लोगों के साथ कंधा से कंधा मिलाकर खड़ा रहूंगा। इस अवसर पर संरक्षक अमरनाथ गुप्ता, राधेरमण जायसवाल, विनय मौर्य, ओम प्रकाश गुप्ता के अलावा अजय गुप्ता, ऋषि गुप्ता, रोसी सोनकर, हरिओम, नीरज जायसवाल, आशीष श्रीवास्तव, प्रीतम चौरसिया, राहुल मौर्य, अजमत, आसिफ, अवधेश मौर्य, भुनेन्द्र, अभिषेक गुप्ता, डब्बू राय, अपूर्व शुक्ला, ज्ञान विश्वकर्मा सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ