जफराबाद, जौनपुर। शासन द्वारा चलाये जा रहे संचारी रोग नियंत्रण अभियान व दस्तक अभियान 3 से 31 अक्टूबर तक के अनुसार बुधवार को में नगर पंचायत जफराबाद में जिलाधिकारी अनुज झा, चेयरमैन उम्मे रहीला व प्रभारी अधिशासी अधिकारी/एसडीएम लाल बहादुर के निर्देशन पर माइक्रो प्लान के अनुसार स्थानीय नगर पंचायत के वार्ड नम्बर 2 ताड़तला में सुपरवाइजर वेद प्रकाश व रिजवान की उपस्थिति में मैलाथियान का नालियों में छिड़काव कराया गया। साथ ही मच्छर जनित व संचारी रोगों से बचाव हेतु फागिंग की गयी।
इस अभियान के बारे में पूछे जाने पर प्रभारी अधिशासी अधिकारी/एसडीएम लाल बहादुर ने बताया कि शासन के निर्देशों का पालन करते हुए माइक्रो प्लान के अनुसार नगर पंचायत के सभी वार्डों में संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत साफ सफाई कर दवाओं का छिड़काव किया जा रहा है। इस दौरान सफाई सुपर वाइजर वेद प्रकाश, रिजवान, सौरभ, बृजेश आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ