🔹साइबर अपराध व हेल्पलाइन नम्बरों की दी जानकारी
जौनपुर। मिशन शक्ति अभियान के चतुर्थ फेज के अन्तर्गत मिशन शक्ति टीम व साइबर क्राइम टीम द्वारा सेन्ट जेवियर्स स्कूल व अशोक इण्टर कालेज एवं टीडी महिला महाविद्यालय में बालिकाओं को साइबर अपराध व हेल्पलाइन नं. 1090, 181, 108, 1076, 1098, 1930 आदि के सम्बन्ध में जागरुक किया गया। कार्यक्रम में साइबर विशेषज्ञ ओम प्रकाश जायसवाल द्वारा छात्राओं को साइबर सेफ्टी के बारे में जागरूकता एवं सुझाव प्रदान किया गया।
श्री जायसवाल ने बताया कि सुरक्षित पासवर्डों का उपयोग करें। सबसे पहले सुरक्षित और विशेष पासवर्डों का उपयोग करना जरूरी है। पासवर्ड को सुरक्षित और असामान्य बनाएं जिसमें अक्षर, संख्याएँ और विशेष वर्ण शामिल हों। सोशल मीडिया प्रॉफाइल प्राइवेसी सेटिंग्स को जाँचें और निजी जानकारी को केवल उन्हीं लोगों के साथ साझा करें जिन्हें आप जानते हैं। किसी भी प्रकार का साइबर क्राइम होने पर तत्काल 1930 पर काल करें। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक व छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ