- डीएम अध्यक्षता में गो-आश्रय स्थल की हुई समीक्षा
जौनपुर। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा की अध्यक्षता में गो-आश्रय स्थल के संबंध में समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। जिलाधिकारी ने निराश्रित गोवंशों के लिए गो-आश्रय स्थल की संख्या, कान्हा गौशाला की स्थापना, करंजाकला में गो-संरक्षण केंद्र की स्थापना की जानकारी प्राप्त करते हुए निर्देशित किया कि अतिरिक्त गौशाला शेड की स्थापना की जाए, केयरटेकर के रखने की व्यवस्था की जाए, भरण पोषण के मद में सुचारू रूप से कार्य हो सके तथा गोचर भूमि की सूची बनाकर इसकी सूचना उपलब्ध कराने के निर्देश मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को दिए।
साथ ही उन्होंने निर्देशित किया कि गौशालाओं में बिजली, पानी इत्यादि की व्यवस्था सुनिश्चित करें, जितने भी निर्मित तथा निर्माणाधीन गौशालाएं है उसकी स्थिति को अपडेट करें, जहां बिजली की समस्या है वहां सोलर पंप, सोलर लाइट की व्यवस्था करें जितने भी गौशाला में भुगतान की पेंडेंसी है वहां भुगतान की स्थिति को देखें, ब्लॉक लेवल पर नियमित समीक्षा करें, निराश्रित गोवंशों को संरक्षित करें, गोशालाओ की टैगिंग करें, बाउंड्रीवाल का निर्माण कराएं एवं इसके साथ ही उन्होंने लंपी टीकाकरण की जानकारी प्राप्त करते हुए इसकी धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सीवीओ को निर्देशित किया कि इसमें तेजी लाएं। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी साई तेजा सीलम, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, अन्य पशु चिकित्सा अधिकारीगण सहित अन्य विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ