जौनपुर: विधायक रमेश सिंह व ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि ने निकाली अमृत कलश यात्रा


रामनरेश प्रजापति 
शाहगंज । शाहगंज के विधायक रमेश सिंह व ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डॉ उमेश चंद्र तिवारी गुरुजी ने रविवार को क्षेत्र वासियों के साथ अमृत कलश यात्रा  सरपतहां मोड़ से निकाली जो ब्लॉक मुख्यालय तक पहुंची। आजादी का अमृत महोत्सव ,मेरी माटी मेरा देश अंतर्गत अमृत कलश संयोजन कार्यक्रम ब्लॉक सभागार में आयोजित हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में शाहगंज  के विधायक रमेश सिंह ने दीप प्रज्वलन एवं पूजा अर्चना के साथ किया।

 विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार में भारतीय सनातन संस्कृति और धर्म का डंका पूरे विश्व में बज रहा है। पूर्ववर्ती सरकारों में अमर शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों में केवल चिन्हित लोगों को ही सम्मान मिलता था जबकि मोदी- योगी की सरकार में गुमनाम शहीदों के नाम भी इस कार्यक्रम के माध्यम से शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों की सूची में शामिल होंगे ।यह सरकार का ऐतिहासिक कार्यक्रम है। विधायक ने विपक्षी पार्टियों पर सनातन धर्म को बदनाम करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है इसलिए भारतीय सनातन धर्म को बदनाम किया जा रहा है। ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डॉ उमेश चंद्र तिवारी गुरुजी ने कहा कि  देश को आजादी दिलाने के पीछे अमर सपूतों के प्राणों की आहुति  देने की गाथा छिपी है। उन्होंने कहा कि एक चुटकी भर मिट्टी में भारत माता के  सपूतों के बलिदानों का अंश है। 

ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि ने अमृत कलश संयोजन कार्यक्रम को उल्लेखनीय  बताया। उन्होंने कहा कि इतिहास के पन्नों से छूटे हुए ऐसे स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को याद करने का यह महत्वपूर्ण समय है। गुमनाम शहीदों का नाम इतिहास के पन्नों में स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा यह उस क्षेत्र का सौभाग्य होगा । खंड विकास अधिकारी सुभाष चंद्र ने कहा कि सरकार के इस कार्यक्रम से हमारी युवा  पीढियां क्षेत्र के  स्वतंत्रता सेनानियों और शहीदों के योगदान के बारे में सीख लेंगी। इस कार्यक्रम से देश की मातृभूमि के प्रति सर्वस्व न्योछावर करने की भावना प्रबल होगी।देश की आजादी में अपने प्राणों का उत्सर्ग करने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और शहीदों के परिजनों को मुख्य अतिथि के द्वारा स्मृति चिन्ह, अंग वस्त्रम भेंट करके तथा माल्यार्पण करके सम्मानित किया गया। संचालन विधानसभा संयोजक जितेंद्र सिंह ने किया।बेचन सिंह, मंडल अध्यक्ष हृदय नारायण शुक्ला आदि लोगों ने भी अपने विचार प्रकट किये। इस अवसर पर डॉ राकेश चंद्र तिवारी, सदस्य जिला पंचायत रविंद्र नाथ बिंद, तारा  प्रणय तिवारी, धर्मेंद्र सिंह पिंटू अधिवक्ता उच्च न्यायालय प्रयागराज,नोडल अधिकारी वीरेंद्र कुमार सिंह  राम सकल वर्मा ब्लॉक अध्यक्ष प्रधान संघ, संजय पांडेय प्रधान लालापुर,  भीम सिंह,संजय सिंह, ग्राम पंचायत अधिकारी  गण जितेंद्र शाह, राजकुमार, सौरभ मिश्रा , प्रधान राजेंद्र प्रसाद यादव, सुरेश चंद्र मिश्रा, बृजेश उपाध्याय, प्रवीण सिंह  प्रधान प्रतिनिधि ,पिंटू यादव प्रधान प्रतिनिधि  आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ