#JaunpurNews: रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं: डॉ. हिमा बिंदु

🔹रक्तदाताओं ने सौ यूनिट ब्लड का किया दान 

जौनपुर। इण्डियन रेडक्रास सोसायटी की जिले इकाई एवं एस एन कालेज आफ फार्मेसी बाबूपुर लखौंवा के संयुक्त तत्वावधान में कालेज परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग सौ यूनिट रक्त का दान छात्र छात्राओं एवं क्षेत्रीय लोगों के द्वारा किया गया। 

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि इण्डियन रेडक्रास सोसायटी की प्रदेश महासचिव डॉ. हिमा बिंदु नायक द्वारा फीता काटकर किया गया। विशिष्ट अतिथि सीएमओ डॉ. लक्ष्मी सिंह द्वारा रक्तदान की महत्ता पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए अधिक से अधिक लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित किया गया। संचालन डॉ. संदीप पाण्डेय द्वारा किया गया।

इस अवसर पर अमिता श्रीवास्तव,वंदना राव, प्रकांत दूबे,   डा.स्वरूप चटर्जी, हिमांशु पाल, शेफाली अग्रहरी, प्रतीक्षा मिश्रा,देबाशीष जेना,जितेंद्र यादव, शुभम सिंह, साक्षी गुप्ता, ज्योति वर्मा,जीबा फातिमा अवन पांडेय  सहित भारी संख्या में रक्तदाता छात्र-छात्राएं उपस्थित रहीं। सभी रक्तदाताओं को मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि एवं रेडक्रास द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ