जौनपुर। लायंस क्लब क्षितिज द्वारा हरितालीका तीज पर भव्य तीज महोत्सव, साधारण सभा की बैठक व गणेश महोत्सव का आयोजन शहर के एक होटल में हुआ जहां सभी सदस्यों ने सपरिवार शिरकत कर तीज महोत्सव व गणेश उत्सव का आनंद लिया। हरियाली तीज व गणेश उत्सव कार्यक्रम की अध्यक्षता किरन सेठ ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत में गणेश वन्दना से हुई जिसके पश्चात वर्णिका आनन्द ने तीज के गाने पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर कार्यक्रम की शुरुआत की। शिल्की श्रीवास्तव ने कैट वॉक प्रस्तुतिकरण का डेमो दिया। उसके बाद सभी उपस्थित महिलाओं ने कैट वॉक व श्रृंगार और परिधान प्रतियोगिता, क्विज कॉन्टेस्ट आदि में भाग लिया।
साधारण सभा की बैठक में आने वाले सेवा सप्ताह के कार्यक्रमों के बारे में चर्चा की गई जिसमें मुख्य रुप से लायंस इंटरनेशनल के ऑठो महत्वपूर्ण घटक विजन, हंगर, डायबिटिक, एनवायरनमेंट, चाइल्डहुड कैंसर, डिजास्टर डिजास्टर रिलीफ, यूथ और ह्यूमैनिटेरियन से संबंधित सेवा कार्य सेवा सप्ताह में कराने के बारे में आम का सहमत बनी। तीज महोत्सव कार्यक्रम का सफल संचालन अर्चना सिंह ने किया।
कार्यक्रम के अंत में प्रतिभाग किये लोगों को अवार्ड दिये गये जिसमें राइट ग्रीन एण्ड रेड आर्टिकल में शिल्की श्रीवास्तव प्रथम, नीतू सिंह द्वितीय, उमा गुप्ता तृतीय स्थान पर रहीं। स्पून मार्बल रेस में चांदनी साहू प्रथम व सूची साहू द्वितीय स्थान पर रहीं।
पिक एण्ड वेयर आइटम गेम में डॉ प्रिया सिंह प्रथम व निशा कनौजिया, चांदनी साहू, डा. आकांक्षा द्विवेदी द्वितीय स्थान पर रहीं। बेस्ट ड्रेस अप के लिए एकता बरनवाल प्रथम वह शिल्पी जायसवाल द्वितीय स्थान पर रहीं। तीज क्वीन के लिए डॉ आकांक्षा द्विवेदी, डॉ प्रिया सिंह, उमा गुप्ता क्रमशः प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पर रहीं। कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम संयोजक रेखा सिंह द्वारा सभी लोगों को धन्यवाद दिया गया।
इस अवसर पर यवनिका सिंह, सरिता मिगलानी, चेतना साहू, सीमा सहाय, सुषमा सोनकर, नीतू सिंह, अन्जली गुप्ता, उमा गुप्ता, डॉली गुप्ता, सुधा बैंकर, उषा मोदनवाल, डॉ आकांक्षा द्विवेदी, डॉ प्रिया सिंह, बबीता जायसवाल, शिल्पी जायसवाल, नीतू गुप्ता, निशा कनौजिया, चांदनी साहू, एकता बरनवाल, नीतू गुप्ता, गुन्जन गुप्ता आदि उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ