रामनरेश प्रजापति
शाहगंज। सुईथाकला विकासखंड अंतर्गत एसवीडी गुरुकुल महाविद्यालय एवं डीआरसी गुरुकुल पब्लिक स्कूल ऊंचगांव में डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म दिवस शिक्षक दिवस के रूप में छात्र-छात्राओं ने केक काटकर विशेष उत्साह के साथ मनाया। ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि एवं प्रबंधक डॉ उमेश चंद तिवारी गुरुजी ने कहा कि एक शिक्षक राष्ट्र के लिए श्रेष्ठ नागरिक का निर्माण करता है। उन्होंने कहा कि सशक्त राष्ट्र बनाने में गुरु की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। शिक्षक ही समाज के सर्वांगीण विकास का आधार होता है। उन्होंने कहा कि गुरु हर देश के लिए राष्ट्रपति से लेकर प्रधानमंत्री तक बनाता है। इस अवसर पर डॉ राकेश चंद तिवारी, रमापति दुबे, उदय नारायण प्रताप सिंह,अजय पांडेय, अरुण पांडेय, पारस भारती, अशोक, रेखा ,अंजलि, पराग दुबे, नीरज मिश्रा, संजय पांडेय आदि शिक्षक उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ