रामनरेश प्रजापति
शाहगंज। तहसील क्षेत्र के असैथा गांव में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत शाहगंज के विधायक रमेश सिंह की अगुवाई में अमृत कलश यात्रा निकाली गई। यह कलश यात्रा सुईथाकला विकासखंड क्षेत्र के विभिन्न गांव में गई जहां गांव की महिलाओं ने गांव की मिट्टी को अमृत कलश में डालकर अपनी देश भक्ति की भावना व्यक्त किया। विधायक ने अपने हृदय के उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार का यह कार्यक्रम देश के नागरिकों में देश प्रेम की भावना जागृत करेगा।
देश के प्रति आस्था और समर्पण का भाव उत्पन्न करेगा। उन्होंने कहा कि भारत देश की मिट्टी संसार की हर मिट्टी से पवित्र है क्योंकि इस भूमि में देश के अमर शहीदों के रक्त का अंश विद्यमान है।
यह कार्यक्रम हर भारतवासी के हृदय में देश के प्रति त्याग, बलिदान, समर्पण और राष्ट्र के प्रति सर्वस्व न्योछावर करने की प्रेरणा देता है। इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी सुभाष चंद्र, अजीत सिंह, भीम सिंह मंडल अध्यक्ष अरसिया , केडी सिंह , राजेश वर्मा, अवधेश दुबे, रीगन सिंह, आनंद सिंह, ग्राम प्रधान दिनेश कुमार आदि लोग मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ