रामनरेश प्रजापति
शाहगंज। जब हम इस धरती पर जन्म लेते हैं तो जन्म से लेकर अंत तक हमेशा हमारा साथ देने वाला यदि कोई सच्चा साथी है तो वह हैं वृक्ष।सरकार द्वारा पूरे प्रदेश में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित करके हरित क्रांति को बढ़ावा दिया जा रहा है जिससे प्रदेश में हरियाली के साथ-साथ ऑक्सीजन की मात्रा में बढ़ोतरी हो।
शासन के निर्देशन में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. गोरखनाथ पटेल के नेतृत्व और खंड शिक्षाधिकारी राजेश कुमार वैश्य के मार्गदर्शन में विकासखंड क्षेत्र शिक्षा के साथ-साथ हरित क्रांति की तरफ आगे बढ़ रहा है। यह कार्यक्रम कार्यक्रम अत्यंत सराहनीय है ।इस धरती पर जीवन वृक्षों के कारण ही संभव है । यदि वृक्ष नहीं होते तो प्रकाश संश्लेषण की प्रक्रिया नहीं संपन्न होती ।पेड़ पौधे अपना भोजन नहीं बना पाते और हमें ऑक्सीजन भी नहीं मिलती। जब वायुमंडल में ऑक्सीजन गैस न होती तो हम सांस नहीं ले पाते।
सजीव वस्तुओं के अलावा पूरा ब्रह्मांड पेड़ पौधों पर ही आश्रित है। उपरोक्त वक्तव्य उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय अशोकपुर कला के प्रधानाध्यापक सतीश सिंह ने बच्चों को संबोधित करते हुए वृक्षारोपण के दौरान कहीं। इस अवसर पर शिक्षक गण राजाराम ,कौशल कुमार प्रजापति, जितेंद्र सिंह आदि लोगों ने भी पेड़ लगाकर क्षेत्रवासियों को वृक्ष लगाने पर बल दिया।
0 टिप्पणियाँ