🔸 27 जून को लखनऊ में एनजेसीए बैनर तले होगी रैली
रामनरेश प्रजापति
जौनपुर। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक डायट परिसर स्थित बीएसए कार्यालय में जिलाध्यक्ष अमित सिंह की अध्यक्षता में हुई। जिसमें जिलाध्यक्ष ने समस्त तहसील प्रभारी ब्लॉक अध्यक्ष एवं मंत्री को अवगत कराया कि पुरानी पेंशन बहाली को लेकर (नेशनल ज्वाइंट कमेटी ऑफ एक्शन) पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय संयुक्त मंच के बैनर तले पुरानी पेंशन बहाली के लिए विभिन्न आंदोलन किए गए है।
इसी क्रम में ''पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय संयुक्त मंच'' के तत्वाधान में 27जून को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शिक्षकों/कर्मचारियों की संयुक्त रैली आंदोलन (पुरानी पेंशन बहाली हुंकार रैली) आयोजित किया गया है। जिसमें प्रदेश के विभिन्न कर्मचारी संगठन एवं शिक्षक संगठन सम्मिलित हो रहे है। इस अवसर पर जिला मंत्री सतीश पाठक ने सभी ब्लाक अध्यक्ष मंत्री से अपने अपने ब्लाक से लखनऊ में चलने वाले शिक्षकों की सूची उपलब्ध कराने के लिए कहा।
इस अवसर पर रोहित यादव,शैलेंद्र सिंह,अर्चना सिंह ,राजेश सिंह टोनी, अतुल सिंह, डॉ अखिलेश सिंह, संतोष बघेल,सरोज सिंह, दिवाकर चौहान, विशाल सिंह, अजय सिंह, अखंड प्रताप सिंह, दिलीप यादव, रोहित सिंह, नवीन सिंह, शशांक मिश्रा, मनोहर, राकेश सिंह, जय प्रकाश, सिद्धार्थ सिंह, मनोज सिंह, सुरेश मिश्रा, डॉ साकेत सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ