जौनपुर: डॉ. परमानंद राष्ट्रीय गौरव पुरस्कार से सम्मानित




बक्शा, जौनपुर। स्थानीय विकास खंड के चितौड़ी गांव निवासी शिक्षक डॉ. परमानंद शुक्ल को दिल्ली में राष्ट्रीय गौरव पुरस्कार से सम्मानित किया गया। अंतर्राष्ट्रीय मोटीवैशनल स्पीकर व हिंदी शिक्षक डॉ. परमानंद शुक्ल द्वारा वर्ष 2013 से नि:शुल्क चलाए गए मोटीवैशनल कार्यक्रम में भाग लेने वाले अब तक के शत प्रतिशत बच्चे उत्तीर्ण हुए हैं। शुक्ल द्वारा कोरोना काल में हजारों महिलाओं, पुरु षों एवं बच्चों को मोटिवेट करते हुए नि:शुल्क ऑनलाइन योग सिखाया। जिसका परिणाम रहा सैकड़ों लोग योगाकर सेमिनार से जुड़ कोरोना से पूर्ण रूप से स्वस्थ हो गए।

राष्ट्रीय गौरव  पुरस्कार से  सम्मानित डॉ. शुक्ल ने बताया कि बच्चे ही भारत के भविष्य हैं सम्मान के असली हकदार बच्चों के अलावा अभिभावक हैं। डॉ परमानंद को इसके पूर्व वर्ष 2018 में भी एसएलएसओ द्वारा भारत सरकार द्वारा सर्वश्रेष्ठ राष्ट्रीय प्रेरक सम्मान के अलावा राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय सम्मान प्राप्त हो चुके हैं। श्री शुक्ल इसका श्रेय माता कलावती व हनुमान जी की  प्रेरणा बताते है। पंडित रामे·ार प्रसाद शुक्ल के पुत्र परमानन्द को यह पुरस्कार सोशलीपॉइंट इंडिया द्वारा दिया गया।

 इस उपलब्धि पर क्षेत्र के मार्कण्डेय सिंह मुन्ना, उमेश राठौर, मनोज सिंह, दीपक चौरसिया, अंशुमान, रविकांत श्रीवास्तव, एसपी तिवारी, शशिधर सिंह, सोनल पाठक, कमल प्रधान, सचिन पाण्डेय, रत्नाकर सिंह आदि ने गौरवान्वित करने वाले शुक्ल को बधाई दी है।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ