जौनपुर: डिप्टी सीएम के आगमन को लेकर एडीएम ने हेलीपैड का किया निरीक्षण


रामनेरश प्रजापति
सुईथाकला, जौनपुर। मान्यता प्राप्त पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष हेमंत तिवारी  के घर आयोजित  भतीजी के वैवाहिक कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के आगमन को लेकर एडीएम( भूमि एवं राजस्व )गणेश प्रसाद ने बन रहे हेलीपैड का निरीक्षण किया. बाल संरचना संस्थान इंटरमीडिएट कॉलेज लालापुर में डिप्टी सीएम के आगमन को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. उन्होंने हेलीपैड के जल्द से जल्द निर्माण के लिए दिशा निर्देश दिये. सीआरओ ने खंड विकास अधिकारी सर्वेश मोहन श्रीवास्तव को स्वच्छता व्यवस्था बनाए रखने के लिए निर्देश दिए. उन्होंने एसडीओ रोशन जमीर से बात करके विद्युत व्यवस्था से संबंधित जर्जर तार आदि व्यवस्थाओं को तत्काल ठीक कराया. सड़कों में बने गड्ढों की मरम्मत के लिए एक्सईएन और जिला पंचायत से बातचीत करके जल्द से जल्द ठीक कराने के लिए बातचीत किया.
गौरतलब है कि उप मुख्यमंत्री 30 अप्रैल को लामार्टिनियर ग्राउंड लखनऊ से राजकीय हेलीकॉप्टर द्वारा प्रातः 10 बजे सुईथाकला  के लिए प्रस्थान करेंगे. 11:20 बजे हेलीपैड स्थल पर लैंड करेगा तत्पश्चात 11.30 बजे  स्टाफ कार द्वारा  वैवाहिक कार्यक्रम में पहुंचेंगे. 11:55 बजे भाजपा कार्यालय जौनपुर में पार्टी के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं के साथ बैठक को संबोधित करने के लिए प्रस्थान करेंगे. मौके पर एसडीएम शैलेंद्र कुमार, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डा. उमेश चंद्र तिवारी गुरुजी, कालेज के प्रबंधक सुरेश पांडेय, पवन कुमार पाल भाजयुमो क्षेत्रीय मंत्री काशी क्षेत्र, क्षेत्र पंचायत सदस्य तारा प्रणय तिवारी, प्रधानाध्यापक रणविजय सिंह, प्रशांत पांडेय (बच्चा भैया ) बीडीसी  आदि मौजूद रहे.

Career Point Coaching Institute
Advt.

DDS The Group of Institutions, Jaunpur
Advt.

DDS The Group of Institutions, Jaunpur
Advt.

मुन्ना जी का शुद्ध शाकाहारी भोजन टिफिन सर्विस, पता - मियाँपुर, जौनपुर | आर्डर करने का समय सुबह- 6 बजे से 8 बजे तक, शाम- 3 बजे से 7 बजे तक, नोट- रोटी, पुड़ी, पराठा भी आर्डर देने पर तैयार किया जाता है| (होम डिलेवरी फ्री) आर्डर के लिए डॉयल करें- 6392510991
Advt.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ