जौनपुर: विश्वविद्यालय ने मनायी वीर बहादुर सिंह की पुण्यतिथि

jaunpur news portal jaunpur news portal कुलपति ने प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया नमन जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय (Veer Bahadur Singh Purvanchal University) में मंगलवार को विश्वविद्यालय के संस्थापक स्व. वीर बहादुर सिंह (Founder late Veer Bahadur Singh) की पुण्यतिथि मनाई गई। विश्वविद्यालय में कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य (Vice Chancellor Prof. Nirmala S. Maurya) ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया। उन्होंने कहा कि वीर बहादुर सिंह जी का एकमात्र उद्देश्य यह था कि जौनपुर और पूर्वांचल के आसपास के बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए कहीं और न जाना पड़े। उन्हें जौनपुर में ही अच्छी तालीम दी जाए।   उन्होंने कहा कि स्वर्गीय वीर बहादुर सिंह उत्तर प्रदेश को पर्यटन के साथ-साथ औद्योगिक  केंद्र बनाने की भी मंशा रखते थे। प्रदेश के युवकों से उनका खास लगाव रहा। वह चाहते थे कि प्रदेश के युवकों को यहीं ज्‍यादा से ज्‍यादा रोजगार के अवसर उपलब्‍ध कराये जा सके ताकि उन्हें जीवन यापन के लिए बाहर न जाना पड़े।  इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव महेंद्र कुमार, वित्त अधिकारी संजय कुमार राय परीक्षा नियंत्रक वी.एन.सिंह, प्रो. अविनाश पाथर्डीकर, प्रो देवराज सिंह, उप कुलसचिव अमृतलाल, अजित प्रताप सिंह, डॉ लक्ष्मी प्रसाद मौर्य, महामंत्री रमेश यादव, डॉ  पीके 'कौशिक', रमेश पाल,  करुणा निराला, शीलनिधि सिंह, धीरज श्रीवास्तव सहित शिक्षक और कर्मचारी उपस्थित रहे।  Career Point Coaching Institute Advt.  DDS The Group of Institutions, Jaunpur Advt.  DDS The Group of Institutions, Jaunpur Advt.  मुन्ना जी का शुद्ध शाकाहारी भोजन टिफिन सर्विस, पता - मियाँपुर, जौनपुर | आर्डर करने का समय सुबह- 6 बजे से 8 बजे तक, शाम- 3 बजे से 7 बजे तक, नोट- रोटी, पुड़ी, पराठा भी आर्डर देने पर तैयार किया जाता है| (होम डिलेवरी फ्री) आर्डर के लिए डॉयल करें- 6392510991 Advt.

  • कुलपति ने प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया नमन
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय (Veer Bahadur Singh Purvanchal University) में मंगलवार को विश्वविद्यालय के संस्थापक स्व. वीर बहादुर सिंह (Founder late Veer Bahadur Singh) की पुण्यतिथि मनाई गई। विश्वविद्यालय में कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य (Vice Chancellor Prof. Nirmala S. Maurya) ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया। उन्होंने कहा कि वीर बहादुर सिंह जी का एकमात्र उद्देश्य यह था कि जौनपुर और पूर्वांचल के आसपास के बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए कहीं और न जाना पड़े। उन्हें जौनपुर में ही अच्छी तालीम दी जाए। 

उन्होंने कहा कि स्वर्गीय वीर बहादुर सिंह उत्तर प्रदेश को पर्यटन के साथ-साथ औद्योगिक  केंद्र बनाने की भी मंशा रखते थे। प्रदेश के युवकों से उनका खास लगाव रहा। वह चाहते थे कि प्रदेश के युवकों को यहीं ज्‍यादा से ज्‍यादा रोजगार के अवसर उपलब्‍ध कराये जा सके ताकि उन्हें जीवन यापन के लिए बाहर न जाना पड़े।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव महेंद्र कुमार, वित्त अधिकारी संजय कुमार राय परीक्षा नियंत्रक वी.एन.सिंह, प्रो. अविनाश पाथर्डीकर, प्रो देवराज सिंह, उप कुलसचिव अमृतलाल, अजित प्रताप सिंह, डॉ लक्ष्मी प्रसाद मौर्य, महामंत्री रमेश यादव, डॉ  पीके 'कौशिक', रमेश पाल,  करुणा निराला, शीलनिधि सिंह, धीरज श्रीवास्तव सहित शिक्षक और कर्मचारी उपस्थित रहे।

Career Point Coaching Institute
Advt.

DDS The Group of Institutions, Jaunpur
Advt.

DDS The Group of Institutions, Jaunpur
Advt.

मुन्ना जी का शुद्ध शाकाहारी भोजन टिफिन सर्विस, पता - मियाँपुर, जौनपुर | आर्डर करने का समय सुबह- 6 बजे से 8 बजे तक, शाम- 3 बजे से 7 बजे तक, नोट- रोटी, पुड़ी, पराठा भी आर्डर देने पर तैयार किया जाता है| (होम डिलेवरी फ्री) आर्डर के लिए डॉयल करें- 6392510991
Advt.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ