जौनपुर। प्रदेश की राजधानी लखनऊ में इंडियन एजुकेटर अवार्ड कार्यक्रम का आयोजन रविवार को किया गया था। जिसमंे जिले से समाजसेवी दिलीप तिवारी को आमंत्रित किया गया था और उन्हें अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। श्री तिवारी को अवार्ड मिलने की सूचना मिलते ही उनके परिवार के साथ साथ उनके शुभचिंतको में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। उनके घर पर बधाई देने वाले लोगों का तांता लग गया।
इस मौके पर श्री तिवारी ने कहा कि कुछ लोग (डॉक्टरेट आनरेरी) का अर्थ समझते है कि किसी व्यक्ति को एक खास उपलब्धि के लिए चुना जाना। जो वि·ाविद्यालय के मूल्यों के हिसाब से हो और जिसने समाज को और बेहतर बनाने के लिए कुछ क़दम उठाये हो। इस सम्मान के लिए आयोजकों को दिलीप तिवारी ने धन्यवाद दिया। इस मौके पर लखनऊ में उत्तर प्रदेश के अलावा अन्य प्रदेशों के जानी-मानी हस्तियों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी।
![]() |
Advt. |
0 टिप्पणियाँ