जौनपुर: महिलाओं को आत्म रक्षा में दक्ष होना जरूरी: नेहा मिश्रा

दस दिवसीय ताइक्वांडो प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन धर्मापुर, जौनपुर। स्थानीय ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत पिलखिनी गांव में स्थित सेंट जेवियर स्कूल में बुधवार को दस दिवसीय आयोजित ताईक्वांडो प्रशिक्षण शिविर का समापन एसडीएम केराकत नेहा मिश्रा की मौजूदगी में हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद एसडीएम नेहा मिश्रा ने उपस्थित छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि इक्कीसवीं सदी में महिलाओं का शारीरिक रूप से मजबूत तथा आत्मरक्षा में दक्ष होना जरूरी है।   उन्होंने छात्राओं का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि दस दिवसीय ताईक्वांडो प्रशिक्षण में जिन बालिकाओं ने प्रशिक्षण लिया है अब वह अपने आप की सुरक्षा खुद से कर सकती है।   राह चलते यदि कोई भी अराजक तत्व किसी भी छात्र से छेड़खानी करने की कोशिश करे या कोई टिप्पड़ी करे तो उसका ताईक्वांडो का प्रशिक्षण लेने वाली छात्राएं डट कर मुकाबला कर सकती है। एसडीएम ने कहा कि कभी भी बालिकाएं खुद का आंकलन किसी भी मामले में लड़कों से कम न समझे। हर क्षेत्र में इस समय लड़कियां अपने काबिलियत के बदौलत आगे बढ़ रही है।   उन्होंने स्कूल की 80 बालिकाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। स्कूल की डायरेक्टर डॉ मनीष चंद्रा व प्रधानाचार्या प्रीती सिंह ने एसडीएम को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया।  इस अवसर पर छात्राओं को ताईक्वांडो का प्रशिक्षण देने वाले ट्रेनर प्रवीण मिश्रा, डॉ मनीष चंद्रा, प्रीती सिंह, डॉ आशुतोष मिश्रा, शिवानी मिश्रा, तरु ण शुक्ला आदि मौजूद रहे।  DDS The Group of Institutions, Jaunpur Advt.  मुन्ना जी का शुद्ध शाकाहारी भोजन टिफिन सर्विस, पता - मियाँपुर, जौनपुर | आर्डर करने का समय सुबह- 6 बजे से 8 बजे तक, शाम- 3 बजे से 7 बजे तक, नोट- रोटी, पुड़ी, पराठा भी आर्डर देने पर तैयार किया जाता है| (होम डिलेवरी फ्री) आर्डर के लिए डॉयल करें- 6392510991 Advt.  Career Point Coaching Institute Advt.  DDS The Group of Institutions, Jaunpur Advt.Jaunpur: Women need to be skilled in self defense: Neha Mishra-Jaunpur News Portal
  • दस दिवसीय ताइक्वांडो प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन
धर्मापुर, जौनपुर। स्थानीय ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत पिलखिनी गांव में स्थित सेंट जेवियर स्कूल में बुधवार को दस दिवसीय आयोजित ताईक्वांडो प्रशिक्षण शिविर का समापन एसडीएम केराकत नेहा मिश्रा की मौजूदगी में हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद एसडीएम नेहा मिश्रा ने उपस्थित छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि इक्कीसवीं सदी में महिलाओं का शारीरिक रूप से मजबूत तथा आत्मरक्षा में दक्ष होना जरूरी है। 

उन्होंने छात्राओं का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि दस दिवसीय ताईक्वांडो प्रशिक्षण में जिन बालिकाओं ने प्रशिक्षण लिया है अब वह अपने आप की सुरक्षा खुद से कर सकती है। 

राह चलते यदि कोई भी अराजक तत्व किसी भी छात्र से छेड़खानी करने की कोशिश करे या कोई टिप्पड़ी करे तो उसका ताईक्वांडो का प्रशिक्षण लेने वाली छात्राएं डट कर मुकाबला कर सकती है। एसडीएम ने कहा कि कभी भी बालिकाएं खुद का आंकलन किसी भी मामले में लड़कों से कम न समझे। हर क्षेत्र में इस समय लड़कियां अपने काबिलियत के बदौलत आगे बढ़ रही है।

 उन्होंने स्कूल की 80 बालिकाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। स्कूल की डायरेक्टर डॉ मनीष चंद्रा व प्रधानाचार्या प्रीती सिंह ने एसडीएम को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया। 
इस अवसर पर छात्राओं को ताईक्वांडो का प्रशिक्षण देने वाले ट्रेनर प्रवीण मिश्रा, डॉ मनीष चंद्रा, प्रीती सिंह, डॉ आशुतोष मिश्रा, शिवानी मिश्रा, तरु ण शुक्ला आदि मौजूद रहे।

DDS The Group of Institutions, Jaunpur
Advt.

मुन्ना जी का शुद्ध शाकाहारी भोजन टिफिन सर्विस, पता - मियाँपुर, जौनपुर | आर्डर करने का समय सुबह- 6 बजे से 8 बजे तक, शाम- 3 बजे से 7 बजे तक, नोट- रोटी, पुड़ी, पराठा भी आर्डर देने पर तैयार किया जाता है| (होम डिलेवरी फ्री) आर्डर के लिए डॉयल करें- 6392510991
Advt.

Career Point Coaching Institute
Advt.

DDS The Group of Institutions, Jaunpur
Advt.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ