जौनपुर। माउंट लिट्रा जी स्कूल में पृथ्वी दिवस का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के छात्रों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया कुछ कक्षा के छात्रों ने विद्यालय में पौधारोपण किया एवं अन्य कक्षा के छात्रों ने सेव अर्थ थीम पर पोस्टर एवं स्लोगन लिखे प्राथमिक कक्षाओं के लिए मॉडल एवं चार्ट मेकिंग प्रतियोगिता रखी गई थी एवं उच्च कक्षाओं के लिए निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
विद्यालय के छात्रों ने अपने विचार प्रस्तुत किए।प्राचार्या शिखा शर्मा ने पृथ्वी संरक्षण पर अपने विचार प्रस्तुत करते हुए कहा कि विद्यालय के युवाओं एवं बच्चों को पृथ्वी संरक्षण के लिए उचित कदम उठाने चाहिए उन्होंने विभिन्न प्रकार के उपाय बताएं ताकि ग्लोबल वार्मिंग को कम किया जा सके।
पृथ्वी के संसाधनों को संरक्षित करते हुए उनका सीमित उपयोग किया जाए उन्होंने कहा कि पृथ्वी के संसाधनों का दोहन सीमित मात्रा में करना चाहिए और जितना पृथ्वी से ले रहे हैं कोशिश करनी चाहिए कि उसे उसी अनुपात में लौटाया जाए। विद्यालय के प्रबंधक निदेशक डॉ अरविंद कुमार ने बच्चों को पौधारोपण के लिए प्रेरित किया एवं इस सफल आयोजन एवं जागरूकता के लिए बच्चों को बधाई एवं अभिनंदन का पात्र माना।
![]() |
Advt. |
0 टिप्पणियाँ