जौनपुर: शिक्षा से ही बदलेगी देश की दिशा और दशा : डॉ. राजेश गौतम


  • बहुजन जागृति महासम्मेलन ने मनाई डॉ. अंबेडकर की 132वीं जयंती
रामनरेश प्रजापति
शाहगंज, जौनपुर। तहसील क्षेत्र के खुटहन विकासखंड अंतर्गत तिसौली गाँव में 22 अप्रैल को बहुजन जागृति महासम्मेलन के तत्वाधान में पूर्व प्रधान विजय बहादुर यादव बसपा नेता की अध्यक्षता में राष्ट्र निर्माता भारत रत्न डॉ.भीमराव अंबेडकर की 132 वीं जयंती आयोजित हुई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ .राजेश कुमार गौतम ने डॉ. भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण करके शुभारंभ किया।

उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि  बाबासाहेब के सिद्धांतों को आत्मसात करना ही सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उनके बताए गए रास्ते पर चलने से देश का सर्वांगीण विकास हो सकता है। उन्होंने महापुरुषों के जीवन के बारे में प्रेरित करने की अपील की। शिक्षा से ही देश की दिशा और दशा बदल सकती है। जीवन में सफलता हासिल करने के लिए दृढ़ इच्छाशक्ति जरूरी है। 


विशिष्ट अतिथि पूर्व ब्लाक प्रमुख एवं शाहगंज के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी इंद्रदेव यादव ने बाबा साहब के शिक्षित, संगठित और संघर्ष के मूल मंत्र को जीवन में आत्मसात करना आवश्यक बताया। उन्होंने बताया कि भाजपा की केंद्र और प्रदेश की मोदी योगी की सरकार संविधान के मूल्यों को समाप्त करना है। विशिष्ट अतिथि डॉ.देवी प्रसाद ने बच्चों को शिक्षित करना सबसे महत्वपूर्ण कार्य बताया।

शोभना गौतम ने कहा कि  पिता की संपत्ति में महिलाओं को हक दिलाने का काम अंबेडकर ने दिलाया। हर क्षेत्र में महिलाओं की सहभागिता आवश्यक बताया। हमारी लड़ाई  समानता की है। कराटे चैंपियनशिप 2023 के विजेता हरीश गौतम को मुख्य अतिथि के द्वारा माल्यार्पण करके सम्मानित किया गया। मिशन गायिका कंचन बौद्ध के कार्यक्रम की शानदार प्रस्तुति से दर्शक झूम उठे। 

अखिलेश चंद्र तिवारी जिला उपाध्यक्ष, फूलचंद भारती, बरसातू राम सरोज एडवोकेट,शिव शंकर लाल प्रबंधक बदौड़ा यूपी बैंक, रामानंद  निषाद आदि लोगों ने भी अपने विचार प्रकट किए। स्वागत भाषण एवं आभार ज्ञापन कैलाश गौतम ने किया ।संचालन वेद प्रकाश गौतम ने किया। 

इस अवसर पर  अमृतलाल, सुरेश गौतम, शिव कुमार एडवोकेट, मोहनलाल, राम अजोर, नंद लाल प्रधान, पूर्व वि.स. अध्यक्ष, डा. संतोष गौतम जिला सचिव, कैलाश गौतम, राम स्वारथ गौतम  विधानसभा अध्यक्ष आदि लोग उपस्थित रहे।

Career Point Coaching Institute
Advt.

DDS The Group of Institutions, Jaunpur
Advt.

DDS The Group of Institutions, Jaunpur
Advt.

मुन्ना जी का शुद्ध शाकाहारी भोजन टिफिन सर्विस, पता - मियाँपुर, जौनपुर | आर्डर करने का समय सुबह- 6 बजे से 8 बजे तक, शाम- 3 बजे से 7 बजे तक, नोट- रोटी, पुड़ी, पराठा भी आर्डर देने पर तैयार किया जाता है| (होम डिलेवरी फ्री) आर्डर के लिए डॉयल करें- 6392510991
Advt.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ