मोदी ने दुर्रानी के निधन पर जताया शोक

मोदी ने दुर्रानी के निधन पर जताया शोक

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को पूर्व भारतीय क्रिकेटर सलीम दुर्रानी के निधन पर शोक व्यक्त किया। श्री मोदी ने कहा, “सलीम दुर्रानी जी क्रिकेट के दिग्गज थे। उन्होंने क्रिकेट की दुनिया में भारत के उत्थान में महत्वपूर्ण योगदान दिया। 
मैदान के अंदर और बाहर वह अपने अंदाज के लिये जाने जाते थे। उनके निधन से आहत हूं। उनके परिवार तथा मित्रों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं। उनकी आत्मा को शांति मिलें।” उन्होंने आगे कहा, “मुझे उनके साथ बातचीत करने का अवसर मिला और मैं उनके बहुमुखी व्यक्तित्व से बहुत प्रभावित हुआ हूं। उनकी कमी जरूर खलेगी।” गौरतलब है कि दुर्रानी का रविवार को उम्रजनित बीमारी के बाद गुजरात के जामनगर में उनके आवास पर निधन हो गया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ