नहीं रहे मशहूर एक्टर-डायरेक्टर सतीश कौशिक- Chakradoot



मुंबई। अभिनेता एवं फिल्मकार सतीश कौशिक का बृहस्पतिवार तड़के दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। उनके करीबी दोस्त एवं अभिनेता अनुपम खेर ने यह जानकारी दी। कौशिक 66 वर्ष के थे। खेर ने बताया कि कौशिक दिल्ली में अपने एक दोस्त के घर पर थे, जब उन्होंने बेचैनी होने की शिकायत की। अनुपम खेर ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘ बेचैनी महसूस होने के बाद उन्होंने चालक से उन्हें अस्पताल ले जाने को कहा। रास्ते में ही उन्हें दिल का दौरा पड़ा।’’

नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा और फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के पूर्व छात्र कौशिक को ‘जाने भी दो यारों’, ‘मिस्टर इंडिया’, ‘दीवाना मस्ताना’ और ‘उड़ता पंजाब’ जैसी फिल्मों में निभाए उनके किरदारों के लिए काफी सराहना मिली। हास्य अभिनेता के तौर पर भी कौशिक ने काफी लोकप्रियता हासिल की। वह एक निर्देशक भी थे, उन्होंने ‘तेरे नाम’, ‘मुझे कुछ कहना है’ जैसी कई फिल्मों का निर्देशन किया।


HAPPY HOLI 2023: Smile डेन्टल केयर | दाँत अस्पताल | ट्रामा एवं इम्प्लांट सेन्टर | डा. प्रशान्त कुमार प्रजापति बी.एस.सी. एवं बी.डी.एस | डिप्लोमा इन आर्थो डोन्टिक्स की तरफ से समस्त जनपद वासियों को होली की हार्दिक शुभकामनाएं
Ad


Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ