जौनपुर। फरीदुल हक़ मेमोरियल पीजी कॉलेज, तालीमाबाद सबरहद सप्त दिवसीय शिविर के तीसरे दिन राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक एवं स्वयं सेविकाओं ने नारी सशक्तिकरण पर एक जागरूकता रैली निकाली।
जागरूकता रैली में अब्दुर्रहमान, रोशनी बरनवाल, विधि सोनी, जे़बा परवीन, राहुल, जिया, सचिन सहित स्वयं सेविकाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। शिविर के दूसरे सत्र में स्वयंसेवक और स्वयं सेविकाओं ने नारी सशक्तिकरण के विषयों पर चर्चा परिचर्चा की।
नारी सशक्तिकरण के मुख्य बिंदु पर समाजशास्त्र के प्राध्यापक डॉ निजामुद्दीन ने कहा कि सामाजिक संरचना को मजबूत बनाने के लिए महिलाओं का समाज में भागीदारी सुनिश्चित किया जाए जिससे सामाजिक उत्थान को मजबूती मिल सके।
इस अवसर पर वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ अमित दया गुप्ता, कार्यक्रम अधिकारी डॉ धर्मेंद्र कुमार, डॉ अनामिका पांडे, ओम प्रकाश चौरसिया सहित महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ निजामुद्दीन, सूर्य प्रकाश यादव गीता देवी, सुनीता यादव आदि उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ