जौनपुर, 01 फरवरी। बेसिक शिक्षा विभाग के द्वारा संचालित योजनाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर से एल.ई.डी. वैंन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
जिलाधिकारी ने बताया कि एल.ई.डी. वैन जनपद के गांव-गांव में जाकर अभिभावकों एवं गांव के लोगों को बेसिक शिक्षा विभाग की योजनाओं के बारे में बताएंगे।
उन्हें बताया जाएगा कि बेसिक शिक्षा विभाग के विद्यालयों की स्थिति सुधारने के लिए क्या क्या प्रयास किये जा रहे। एलईडी वैन पूरे 01 महीने तक व्यापक स्तर पर जागरूकता के लिए कार्य करेगी। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम, बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉक्टर गोरखनाथ पटेल सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ