जौनपुर: पुष्पांजलि समारोह के रूप में मनी गिरजाशंकर की पुण्यतिथि

केराकत,जौनपुर। सैनिक गिरजाशंकर बीटीसी महाविद्यालय (Sainik Girjashankar BTC College) में कैप्टन सैनिक गिरजाशंकर की 28 वीं पुण्य तिथि तथा सशस्त्र सेना झंडा दिवस पुष्पांजलि समारोह (28th Death Anniversary of Captain Sainik Girjashankar and Armed Forces Flag Day Wreath Laying Ceremony) के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर संस्था के संस्थापक राजेश सिंह उर्फ  मुन्ना (Founder Rajesh Singh alias Munna) द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

कार्यक्रम के अध्यक्ष सिक्योरिटी एण्ड इंटिलिजेंस सर्विस के प्रशिक्षण प्रभारी राजेश प्रसाद ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया। एवं इंटिलिजेंस के जवानों ने गार्ड आफ आनर व सलामी प्रदान कर पुष्पांजलि कार्य क्रम में अपनी सहभागिता प्रदान किया। वक्ताओं ने स्व. कैप्टन गिरजाशंकर सिंह के व्यक्तित्व व कृतित्व चर्चा करते हुए भारतीय सेना में उत्कृष्ट सेवाओं पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला। विशिष्ट सेवा मेडल चक्र विजेता स्व. कैप्टन गिरजाशंकर के बलिदान को भी याद किया गया।कार्यक्रम का संचालन उप प्राचार्य डॉ. सुमन गिरि ने किया।

इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. प्रदीप कुमार गुप्त, रमाकांत यादव, स्वरूप कन्नौजिया,जय सिंह ,शिवाचंद, सुनील यादव, आशुतोष तिवारी, सोने लाल सक्सेना, अनिल सरोज व धीरज यादव आदि उपस्थित रहे। प्रबंध समिति के सदस्य  विनय कुमार राय ने आभार प्रकट किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ