एमसीएच अंकोलाजी गोल्ड मेडलिस्ट डॉ. अजय कुमार प्रजापति को किया गया सम्मानित

  • शाश्वत केयर हॉस्पिटल वाराणसी के डॉ अजय कुमार प्रजापति कैंसर सर्जन एमसीएच अंकोलाजी में गोल्ड मेडल से सम्मान प्राप्त होने पर किया गया सम्मानित
  • तेजस्वी सम्मान खोजतें नहीं गोत्र बतलाके, पातें हैं जग में प्रशस्ति अपना करतब दिखलाकर
रोहनिया, वाराणसी। शाश्वत केयर हॉस्पिटल अवलेशपुर वाराणसी के डॉ. अजय कुमार प्रजापति कैंसर सर्जन को एमसीएच अंकोलोजी में गोल्ड मेडल से सम्मानित होने पर काशीवासियों में खुशी की लहर है। डॉ. अजय कुमार प्रजापति का काशी में जगह-जगह सम्मान किया जा रहा हैं। शाश्वत केयर हॉस्पिटल वाराणसी में भी डॉ सुरेश कुमार प्रजापति (चेयरमैन) द्वारा डॉ. अजय कुमार प्रजापति (कैंसर सर्जन) का हर-हर महादेव के गगनचुंबी नारों के साथ अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। 
डॉ अजय कुमार प्रजापति (कैंसर सर्जन) जी को जब डॉ सुरेश कुमार प्रजापति चेयरमैन शाश्वत केयर हॉस्पिटल द्वारा यथार्थ गीता भेंट किया गया तो डॉ अजय भाव-विभोर हो गए एवं शाश्वत केयर हॉस्पिटल वाराणसी के डॉ सुरेश कुमार प्रजापति और हॉस्पिटल की पूरी टीम को इस सम्मान के लिए आभार व्यक्त किया। पूरे काशीवासियों के लिए गर्व की बात है कि डॉ अजय कुमार प्रजापति (कैंसर सर्जन) जी परिवार में दो भाईयों में बड़े होने के साथ ही बहुत ही कम उम्र में बहुत ही बड़ी उपलब्धि हासिल कर सभी को गर्वांवित किया है। परिवार में आज भी पिता जी के द्वारा मिट्टी से सम्बन्धित कार्य कर जीविकोपार्जन होता है। डॉ अजय कुमार प्रजापति (कैंसर सर्जन) ने अपने मेहनत से पूरे काशी को अखिल भारतीय स्तर गर्वांवित किया है।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ