Virat Kohli Birthday: 34 साल के हुए भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज किंग कोहली

मुंबई, 05 नवंबर। भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) 34 साल के हो चुके हैं। किंग कोहली फिलहाल विश्व कप (world Cup) में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने अब तक चार पारियों में 220 के औसत से 220 रन बनाए हैं। कोहली चार पारियों में तीन अर्धशतक लगा चुके हैं और इस टूर्नामेंट के सबसे सफल बल्लेबाज हैं।  विराट ने अगस्त 2008 में अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की। करियर की शुरुआत में विराट की पहचान वनडे फॉर्मेट के बल्लेबाज के रूप में होती थी, लेकिन आगे चलकर उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में भी खुद को साबित किया।
टी20 में उनकी क्षमता पर सवाल उठाए गए तो आईपीएल के एक सीजन में चार शतक जड़ दिए। 2019 विश्व कप में जब भारतीय टीम न्यूजीलैंड से हारी तो आलोचकों ने यह ठप्पा लगा दिया कि विराट की कप्तानी में भारत कोई आईसीसी ट्रॉफी (ICC Trophy) नहीं जीत पाएगा। तीनों फॉर्मेट में कप्तानी कर रहे विराट भारत के लिए लगातार मैच खेल रहे थे और उन पर हर तरह का दबाव था। इसका असर उनकी फॉर्म पर भी पड़ा। लगभग तीन महीने तक वह कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाए। 
टी20 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ मुश्किल मैच में विराट ने नाबाद 82 रन बनाए और अपने दम पर टीम इंडिया को जीत दिला दी। मैच के बाद उन्होंने इसे अपनी सबसे बेहतरीन टी20 पारी कहा। दुनिया भर में विराट की तारीफ हुई और क्रिकेट जगत में सभी को एहसास हुआ कि विराट कोहली अपनी पुरानी लय में लौट आए हैं। इसके बाद तीन पारियों में वह दो अर्धशतक लगा चुके हैं और टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ