हावड़ा एक्सप्रेस के इंजन में लगी आग

नासिक। मध्य रेलवे के नासिक रोड रेलवे स्टेशन पर हावड़ा एक्सप्रेस के इंजन में सुबह 8:43 बजे आग लग गई। हावड़ा एक्सप्रेस जब रेलवे स्टेशन पर खड़ी थी तभी अचानक इंजन में आग लग गई। आग की वजह से नासिक रोड रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की आवाजाही में देरी हो गयी है।
नासिक रेलवे स्टेशन पर शनिवार सुबह करीब हावड़ा एक्सप्रेस के इंजन में आग ) लग गई। आग की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। साथ ही दमकल कर्मी सशर्त प्रयासों से आग पर काबू पाने का काम कर रहे हैं। साथ ही रेलवे पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है।
नासिक-हावड़ा एक्सप्रेस में लगी आग मुंबई की ओर आते समय नासिक स्टेशन पर आग लग गई। लेकिन इस आग का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। इस आग में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। हालांकि इंजन में आग लगने से ट्रेन को काफी नुकसान हुआ है। आग लगने से नासिक रोड स्टेशन पर दर्शकों की भारी भीड़ जमा हो गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ