जौनपुर। शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के शकरमण्डी पुलिस चौकी पर तैनात रहे दीवान विजय प्रताप सिंह का विद्युत विभाग में तबादला होने पर शनिवार को पुलिस चौकी परिसर में विदाई समारोह किया गया। इस मौके पर चौकी प्रभारी सुनील यादव ने श्री सिंह को माल्यार्पण करते हुये उन्हें विदाई दिया। साथ ही उनके साथ बिताये पल एवं किये गये कार्यों को याद करते हुये प्रकाश डाला। श्री यादव ने कहा कि कर्तव्यनिष्ठ श्री सिंह को हमेशा याद किया जायेगा। फिलहाल जहां वह रहेंगे, अपनी ख्याति जरूर बनायेंगे। इसके अलावा उपस्थित अन्य आरक्षियों ने माल्यार्पण करके श्री सिंह का स्वागत करते हुये विदाई दिया। इस अवसर पर आरक्षी अमित साहनी, सर्वेश कुमार, प्रेमचन्द, दिनेश चन्द, अनिल यादव के अलावा समाजसेवी चन्द्रशेखर निषाद बबलू सहित तमाम क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ