-मृतकों के परिवार से एक व्यक्ति को दी जाय सरकारी नौकरी: एएम डेजी
जौनपुर। हिन्दुस्तान उद्योग व्यापार मण्डल जौनपुर की नगर इकाई के नगर अध्यक्ष एएम डेजी के नेतृत्व में चहारसू चौराहा पर गुजरात मोरबी में पुल हादसे में मृत हुए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। साथ ही उनकी आत्मा की शांति के लिये प्रार्थना एवं मगफ़िरत के लिए दुआ की गई।
समाजसेवी एवं हिन्दुस्तान उद्योग व्यापार मण्डल के नगर अध्यक्ष एएम डेजी व उपस्थितजनों ने गुजरात सरकार से यह मांग किया कि हादसे में मृत हुए परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए। घायल हुए लोगों का सरकारी खर्च पर इलाज पूर्णता स्वस्थ होने तक किया जाए। अधिक से अधिक आर्थिक मदद भी की जाए।
श्रद्धांजलि सभा का संचालन कर रहे समाजसेवी सैयद परवेज हसन ने जिलाधिकारी से शाही पुल जौनपुर की फिटनेस जांच कराने की मांग की।
इस मौके पर श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में नासिर रजा गुड्डू, आसिफ आब्दी, जावेद, सत्यम यादव, इस्लाम खान, गुलजारी सेठ, सोनी सेठ, माधुरी सेठ, फैजान अहमद, शमशाद अंसारी कल्लू, सुशीला, शैल कुमार, विश्वनाथ सेठ, होदा अंसारी, विमला सेठ, उमा देवी, प्रेमा देवी, आशा सोनी, दुखरन सहित तमाम लोग रहे।
0 टिप्पणियाँ