- इग्नू के विद्यार्थी कोरोनाकाल से पहले से ही कर रहे ऑनलाइन पढ़ाई
जौनपुर। तिलकधारी महाविद्यालय के सभागार में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय से संबंधित भव्य समारोह का आयोजन मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया जिसमें इग्नू के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. श्रवण कुमार पाण्डेय ने उपस्थित समस्त छात्र-छात्राओं एवं प्राध्यापकों मुख्य वक्ता के रूप में संबोधित करते हुए 1985 में स्थापित मुक्त विश्वविद्यालय के समस्त पाठ्यक्रमों, गतिविधियों एवं सुविधाओं की विस्तृत जानकारी देते हुए इसका लाभ उठाने के लिए सुझाव दिया। महाविद्यालय के अध्ययन केंद्र समन्वयक प्रो० अरविंद कुमार सिंह नेकार्यक्रम का संचालन किया एवं यह जानकारी दिया कि छात्रों का नामांकन जनवरी एवं जुलाई में होता है तथा परीक्षा जून एवं दिसंबर में होता है इस को ध्यान में रखते हुएइच्छुक छात्र-छात्राओं को इसका लाभ उठाना चाहिए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रो. अखिलेश्वर शुक्ला पूर्व प्राचार्य राजा श्री कृष्ण दत्त महाविद्यालय ने अपने संबोधन में कहा कि यह सौभाग्य की बात है कि कोरोनाकालमें ऑनलाइन पढ़ाई की जो व्यवस्था दी गई वह इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों के लिए काफी पहले से यह सुविधा प्राप्त है साथ ही यूजीसी द्वारा एक साथ दो डिग्री प्राप्त करने की जो सुविधा दी गई है उसका भी नौकरी पेशा करने वाले या किसी कोर्स/संस्था के छात्र भी इस सुविधा का लाभ इग्नू से उठा सकते हैं, जो रोजगार प्राप्त करने में सहायक सिद्ध होगा।
कार्यक्रम के द्वितीय सत्र परिचय समारोह के रूप में संपन्न हुआ जिसमें कि छात्र-छात्राओं ने अपनी जिज्ञासाओं को व्यक्त करते हुए क्षेत्रीय निदेशक वाराणसी से समाधान प्राप्त किया इस कार्यक्रम में डॉ० हरिवक्श यादव, डॉ० राजेश पाल, डॉ. विजयलक्ष्मी, प्रमोद कुमार सिंह, हरिवंश सिंह, अखिलेश सिंह एवं अन्य लोग भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम सकुशल संपन्न हुआ।
0 टिप्पणियाँ