- ज्वॉइनिग की तिथि से तीन वर्ष तक रहेगा कार्यकाल
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में प्रो. प्रमोद कुमार यादव ने अधिष्ठाता, छात्र कल्याण (डीएसडब्ल्यू) के पद का कार्यभार बुधवार को ग्रहण किया। विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा जारी आदेश के अनुसार, उन्हें यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी आगामी तीन वर्षों के लिए सौंपी गई है।
प्रो. यादव वर्तमान में विश्वविद्यालय के भौतिकी विभाग में प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं। वे रज्जू भैया संस्थान के निदेशक और भौतिकी विभाग के विभागाध्यक्ष के रूप में भी सेवाए दे रहे हैं। है। प्रो. यादव के अस्सी से अधिक शोध पत्र राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय जर्नल्स में प्रकाशित हो चुके है, तीस से अधिक राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय सम्मेलनों में आमंत्रित व्याख्यान दे चुके है । उन्हें शिक्षण, शोध, प्रशासन और छात्र सशक्तिकरण के क्षेत्र में अट्ठारह वर्षो का अनुभव प्राप्त है।
प्रोफेसर प्रमोद कुमार यादव ने पदभार ग्रहण करते हुए मा. कुलपति प्रो वंदना सिंह के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि “छात्र हित में एवम उनसे जुड़ी समस्याओं का त्वरित समाधान करना उनकी प्राथमिकता होगी तथा छात्रों के सम्पूर्ण विकास पर विशेष जोर दिया जायेगा, जिससे वे शिक्षा के साथ-साथ सांस्कृतिक, खेल प्रतियोगिताएँ व सामाजिक गतिविधियों में भी आगे बढ़ सकें।”
इस अवसर पर निवर्तमान अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. अजय द्विवेदी, विज्ञान संकायाध्यक्ष प्रो. राजेश शर्मा, दत्तोपंत ठेंगड़ी विधि संस्थान के निदेशक प्रो. देवराज सिंह, प्रो. मनोज मिश्र, प्रो. गिरधर मिश्रा, प्रो. संतोष कुमार, प्रो मिथिलेश सिंह, डॉ प्रमोद कुमार, डॉ. मनीष कुमार गुप्ता, डॉ. नितेश जायसवाल, डॉ. श्याम कन्हैया, डॉ. सुनील कुमार, डॉ दिग्विजय सिंह राठौर, डॉ. मिथिलेश यादव, डॉ शशिकांत यादव, डॉ श्रवण , दिवाकर शर्मा, रमाकांत यादव आदि ने शुभकामनाएं दी।
0 टिप्पणियाँ