जौनपुर: डेंगू से बचाव के लिये चलाया गया वाहन जागरूकता अभियान

जौनपुर। मानव सेवा के प्रति समर्पित अंतरराष्ट्रीय संस्था रोटरी क्लब जौनपुर द्वारा इस समय जौनपुर में विकराल महामारी का रूप ले चुके डेंगू से बचाव के उपायों को प्रचारित करने तथा जन सामान्य द्वारा बरती जाने वाली सावधानियों के लिए एक सप्ताह तक चलने वाले वाहन जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया। रजनीश राय मुख्य राजस्व अधिकारी ने अनुपम कॉलोनी स्थित रोटरी पार्क से डेंगू जागरूकता अभियान के लिए माइक से लैस ऑटो रिक्शा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। वाहन से प्रचार सामग्री के साथ-साथ लोगों को डेंगू से बचाव के उपायों के लिए पंपलेट आदि का भी वितरण किया गया। 
मुख्य राजस्व अधिकारी रजनीश राय ने डेंगू से बचाव के प्रयास हेतु रोटरी क्लब की प्रशंसा करते हुए कहा कि डेंगू से बचाव के लिए उपचार के साथ-साथ प्रत्येक स्तर पर जन जागरूकता अभियान चलाए जाने की आवश्यकता है, जिसके लिए स्वयंसेवी संस्थाओं की सकारात्मक भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है तथा सरकारी तंत्र भी डेंगू प्रभावित क्षेत्रों में मच्छरों से बचाव के लिए जरूरी प्रयास कर रहा है। इस अवसर पर संस्थाध्यक्ष अनिल गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष कृष्ण कुमार मिश्र, रविकांत जायसवाल, मनीष चन्द्रा, संजय जायसवाल, श्याम वर्मा, कार्यक्रम संयोजक आशीष गुप्ता, सचिव सीए सुजीत अग्रहरि, शेखर गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ