- खेलो इण्डिया यूथ गेम में शामिल होने गई टीम
जौनपुर। गोवा में आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम्स में नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनिशप खेलने के लिए जिले के ताइक्वांडो कराते की टीम शुक्रवार को नगर के डिपो से बनारस वाया गोवा मडगांव के लिए रवाना हो गई। जनपद के ताइक्वांडो एसोसिएशन के प्रशिक्षक/सचिव संजीव साहू अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी ने बताया कि सीनियर वेट कैटेगरी में अ·िान पांडेय, सक्षम साहू, पीयूष, राज, शिवानी पांडेय, अंकिता गुप्ता, जूनियर वेट कैटेगरी में सत्यम गुप्ता, सौभाग्य साहू, विपिन कनौजिया, समृद्धि साहू, सब जूनियर वेट कैटेगरी में नूर मोहम्मद, कृतार्थ गुप्ता अपने वेट कैटेगरी में खेलेंगे। टीम मैनेजर शुभम गुप्ता एवं महिला टीम मैनेजर यासमीन बेगम ने सभी खिलाडि़यों को जीत की अग्रिम बधाई दी।
रोडवेज पर खिलाडि़यों के परिजन गणेश साहू, अ·ानी गुप्ता, मोहम्मद आसिफ, अरविंद सिंह, मनीष देव, रोहित बैंकर, विकास वर्मा, अमित निगम, तेजा, शमीम अहमद आदि लोग उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ