जौनपुर: शत-प्रतिशत रहा परीक्षाफल, प्रतिभा सम्मान समारोह में मेधावी किये गये सम्मानित- Chakradoot

जौनपुर: शत-प्रतिशत रहा परीक्षाफल, प्रतिभा सम्मान समारोह में मेधावी किये गये सम्मानित- Chakradoot
  • शिक्षा, संस्कार एवं स्वास्थ्य का 14 वर्षों से अलख जगाने का काम कर रहा विद्यालय: डा. जेपी दुबे

शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय नगर के से सटे श्रीमती शोभावती देवी इंटर कॉलेज रघुनाथ नगर घाटमपुर के होनहारों को कार्यक्रम स्थल विद्यालय की शाखा आरके महाविद्यालय घाटमपुर में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में 10वीं तथा 12वीं में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले होनहारों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक डॉ जेपी दुबे ने कहा कि इस विद्यालय ने 10वीं तथा 12वीं में शत—प्रतिशत परीक्षा परिणाम दिया है। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को उनके उत्कृष्ट परिणाम के लिए सम्मानित करना तथा भविष्य के लिए मार्गदर्शन करना है। इस शिक्षण संस्थान द्वारा कई प्रोफेशनल कोर्स भी कराई जा रहे हैं। यहां पढ़ने वाले विद्यार्थियों के प्लेसमेंट की शत—प्रतिशत गारंटी दी जा रही है।
इसके पहले कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित करने और दीप प्रज्वलित करने से हुआ। सरस्वती वंदना छात्र कामना और साक्षी ने प्रस्तुत किया जिसके बाद प्रबंधक डॉ दुबे ने सभी का स्वागत किया। साथ ही बच्चों को उनके परिश्रम एवं समर्पण की प्रसंसा करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किया। साथ ही कहा कि यह संस्था अपने इन उद्देश्यों को पूर्ण करने के लिए निस्वार्थ भाव से समर्पित रूप से विगत 14 वर्षों से कार्य कर रही है जिसकी परिणति आज परीक्षा परिणाम के रूप में है।
जौनपुर: शत-प्रतिशत रहा परीक्षाफल, प्रतिभा सम्मान समारोह में मेधावी किये गये सम्मानित- Chakradoot
मुख्य अतिथि कादीपुर विधायक राजेश गौतम ने मेधावियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि गांव की मिट्टी में मेधा की कमी नहीं है। बस आवश्यकता है उसको निखारने की। इसके लिए विद्यालय और अभिभावक दोनों ही समर्पित भाव से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें तो निश्चित तौर पर ऐसे ही परिणाम आएंगे।
विद्यालय की पूर्व छात्रा दीप्ति शाही जिन्होंने कक्षा 6 से 12 तक की पढ़ाई उक्त विद्यालय से की है, को विद्यालय के प्रबंधक डा. जेपी दुबे द्वारा सम्मानित करते हुये शाल एवं उपहार भेंट किया। उक्त पूर्व छात्रा ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा संस्कार और अनुशासन विद्यालय से सीखने को मिला और परिवार के लोगों ने पूर्ण सहयोग दिया जिसके बदौलत आज मैं जेआरएफ परीक्षा में पूरे भारतवर्ष में महिला समूह में प्रथम स्थान हासिल करने में सफल रही।
विशिष्ट अतिथि करौंदी कला ब्लॉक प्रमुख सर्वेश मिश्रा ने मेधावियों को अपने वचनों से उत्साहित काम करने का काम किया जहां स्वागत गीत छात्र अंतिमा दुबे ने प्रस्तुत किया। मंच का संचालन कर रहे कमलेश कुमार प्रधानाचार्य ने ग्रामीणांचल में प्रतिभा के निखरने और उन्हें उत्साहित करने के लिए प्रबंधन तथा अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कक्षा 10 में विद्यालय में बेहतर प्रदर्शन करने वाली रुचि, रजनी राजभर, रिशु यादव, देवेश मौर्य, काजल, मोनिका, शशि, प्रिंस, अंतिम दुबे, ओम तिवारी, हर्षित मिश्रा को मेडल, शील्ड तथा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। वहीं कक्षा 12 में बेहतर प्रदर्शन करने वाले मेधावी अंकित, सपना, साहिल, रीना मौर्य, शिवांगी, मानवीय सिंह, नेहा, नंदिनी, निशांत, शिवांगी को भी यह सम्मान प्रदान किया गया। इसके अतिरिक्त दर्जनों छात्र-छात्राओं जिन्होंने बेहतर प्रदर्शन किया है, उन्हें भी सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर पिंटू मिश्रा, तारक तिवारी, महेंद्र मिश्रा, विधान पांडेय, हरिश्चंद्र पांडेय, मनोज पांडेय, देवेंद्र पाठक, रितेश दुबे, डा. राजमणि वर्मा, बलराम राजभर, संजय सिंह के अतिरिक्त विद्यालय परिवार की तरफ से प्राचार्य डा. सुभाष चंद्र यादव, प्रधानाचार्य अलख निरंजन पांडेय सहित तमाम शिक्षक, शिक्षणेतर कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।

वी.के. इण्टरप्राइजेज एण्ड फर्नीचर्स Manufacture Lamination Fiber Doors, Sagwan Door, Sheesham Door, Luxury Sofa Lamination Fiber Door Wooden Sagwan Door 9839987421 आशीष 9235734493 विष्णू 9918758266 अरुण उर्दू बाजार, शाहगंज रोड, जौनपुर धन्नूपुर कॉलोनी, किड्‌ज़ी स्कूल के बगल में, शाहगंज रोड, जौनपुर
Ads

नेहा पॉवर टूल्स | पावर टूल्स, ऐग्री टूल्स एवं स्पेयर पार्ट्स के थोक विक्रेता एवं मरम्मतकर्ता | गौरव 9554248814, अनुप 9696478784 | प्रो. मुन्ना लाल प्रजापति  |  पता- अहियापुर, जौनपुर (उ.प्र.)
Ads


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ