केराकत, जौनपुर। सीएमओ डॉ लक्ष्मी सिंह ने शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया एक बजे अस्पताल पहुंचीं सीएमओ ने करीब 20 मिनट तक अस्पताल में रहीं। उनके आने की सूचना पर सभी स्वास्थ्यकर्मी अस्पताल पहुंच गए थे।निरीक्षण के दौरान सीएमओ से अकबरपुर गांव के पंकज कुमार सिंह ने अस्पताल से अधिकांश डॉक्टरों के गायब रहने की शिकायत की जिस पर उन्होंने चिकित्सा अधीक्षक को टाइट करने की बात बोलकर चली गई।
अस्पताल में किसी न किसी को लेकर डॉक्टर को दिखाने पहुंचे कुसैला गांव के अलोक सिंह, सुल्तानपुर गांव के रोशन सिंह ने कहा कि सीएचसी पर न समय पर चिकित्सक मिलते हैं और न ही पूरी दवा। वही स्थानीय नागरिकों ने कहा कि सीएमओ की अनदेखी और यहां के डॉक्टरों की मनमानी के चलते मरीज निजी अस्पतालों का रुख करने लगे हैं।
0 टिप्पणियाँ