जौनपुर। शारदीय नवरात्रि अष्टमी के दिन परमानतपुर में स्थित श्री माँ शारदा शक्तिपीठ (मैहर वाली) के धाम में भक्तों ने माँ का जयकारा लगाकर माँ शारदा के दर्शन करने के लिए भक्तजनों की लम्बी कतार मंदिर के द्वार तक लगी रही। प्रातःकाल माता का श्रृंगार एवं कलश पूजन के बाद मंदिर के यज्ञशाला हवन कुंड में अग्नि प्रज्ज्वलित करने के बाद इस पवित्र अग्नि में फल, शहद, घी, काष्ठ (लकड़ी) आदि पदार्थों की आहुति ट्रस्टी रविकान्त जायसवाल (कलाविद) पत्नी संग किया।
अष्टमी के दिन नौ कन्याओं को लेकर कन्या पूजन एवं भोजन कराया। कन्या के पैर धोकर उन्हें साफ स्थान पर बैठाकर माथे पर कुमकुम का तिलक लगाकर चुनरी उढ़ाया गया। आरती उतारने के बाद उन्हें भोजन में कन्याओं को हलवा-पूड़ी खिलाया गया। भक्तों ने माता के पसन्द की लाल चुनरी, माला-फूल और नारियल चढ़ाया। इस अवसर पर मंदिर प्रबन्धक आशुतोष जायसवाल, विजय जायसवाल, राजीव जायसवाल, सुशील जायसवाल, रोहित जायसवाल आदि की भागीदारी रही।
0 टिप्पणियाँ