- सीएमओ ने क्षय रोगियों में पोषण किट का किया वितरण
- ठाकुरबाड़ी महिला विकास कल्याण समिति ने लिया है गोद
बदलापुर,जौनपुर। ठाकुरबाड़ी महिला विकास कल्याण समिति संस्था पर गोद लिये गये 105 क्षय रोगियों को न्यूट्रिशनल किट एवं वोकेशनल सपोर्ट के तहत पोषण किट का वितरण मुख्य चिकत्साधिकारी लक्ष्मी सिंह द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि सीएमओ डॉ. लक्ष्मी सिंह ने सरस्वती प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस मौके पर उन्होंने कहा की क्षय रोगिओं को अपने रोग से कभी घबराना नहीं चाहिए।
आज हमारा देश चिकित्सा के क्षेत्र में काफी आगे बढ़ चूका है, टीवी रोग घातक बीमारी ज़रूर है मगर इसका उपचार भी है हमें कभी भी अपने रोग से डरना नहीं चाहिए बल्कि डटकर हमें मुकाबला करना चाहिए, ''हम जीतेंगे और टीवी हारेगा''के स्लोगन के साथ लोगों का उत्साहवर्धन किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में मौज़ूद जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. राकेश कुमार ने संस्था द्वारा किये जा रहे रचनात्मक एवं सामाजिक कार्यो की प्रशंसा करते हुए कहा की ठाकुरबाड़ी महिला विकास कल्याण समिति आज जिस तरह तीव्र गति से सामाजिक कार्यो के माध्यम से आगे बढ़ रहा ऐसी ही अगर प्रत्येक गॉव में सामाजिक संस्थाए कार्य करें तो हमारा देश बुलंदी की ऊंचाइयों तक पहुँचने में ज़रा भी समय नहीं लगेगा।
संस्था प्रमुख डॉ. अंजू सिंह समस्त अतिथिगणों को स्मृति चिन्ह भेंटकर उनका स्वागत किया, तथा लोगों को प्रति आभार प्रकट किया। संस्था की .खुशी मिश्रा, और नीतू मोदनवाल ने स्वागत गीत प्रस्तुत कर उनका स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन कर रहे डॉ. अजय तिवारी ने लोगों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर क्षय रोग उन्नमूलन के कार्यक्रम समन्वयक डॉ. सलिल, आदशर््ा महाविद्यालय खेतासराय के अखिलेश मिश्र, लालमणि मिश्र, नीरज सिंह. सत्यजीत मौर्य. गरु ण बरनवाल. प्रीति बरनवाल, सहित तमाम लोग मौज़ूद रहे।
0 टिप्पणियाँ