जौनपुर। धार्मिक, सामाजिक एवं रचनात्मक संस्था 'श्री संकट मोचन संगठन ट्रस्ट' नगर के ऐतिहासिक शाही पुल से सटे गोपी घाट पर व्रती महिलाओं सहित अन्य भक्तों की सेवा में लगातार तत्पर रहा। संगठन द्वारा जहां गोमती नदी में डूबने से बचाव के लिये बैरिकेटिंग की गयी, वहीं सुरक्षा की दृष्टि से कार्यकर्ता नाव पर सवार होकर नदी में भ्रमण करते नजर आये। इतना ही नहीं, अंधेरे में प्रकाश की समुचित व्यवस्था की गयी। ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से पूरे मेले का संचालन रितेश जायसवाल व प्रदीप तिवारी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। अर्घ्र्य देने के लिये संगठन द्वारा नि:शुल्क दूध का वितरण किया गया, वहीं सुबह लोगों को चाय—नाश्ते की व्यवस्था की गयी।
आयोजन समिति के अध्यक्ष आदित्य चौधरी ने बताया कि संगठन के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता पूरे मेले का भ्रमण करते हैं। संस्थापक मण्डल के सदस्य सूर्य नारायण पण्डा, रितेश जायसवाल, सूरज निषाद, राजकृष्ण साहू, रविन्द्र निषाद, धीरज निषाद, अखिलेश विश्वकर्मा, राजू गुप्ता, विकास निषाद की देख-रेख में आयोजित इस कार्यक्रम को सफल बनाने में संरक्षक मण्डल के सदस्य श्रवण जायसवाल, चन्द्रशेखर निषाद बबलू, रामजी जायसवाल, डा. कमलेश, पवन जायसवाल, दिलीप जायसवाल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी।
इसी तरह उपाध्यक्ष अजय साहनी, कोषाध्यक्ष सूरज निषाद, महामंत्री चन्दन निषाद, महासचिव डा. मुकेश श्रीवास्तव, सचिव अखिलेश निषाद, संगठन मंत्री प्रदीप तिवारी, व्यवस्था मंत्री आर्यन निषाद, प्रचार मंत्री सुनील गुप्ता सहित तमाम पदाधिकारियों का योगदान सराहनीय रहा। इस अवसर पर संजय निषाद, पूर्व सभासद लक्ष्मण बेनवंशी, मुन्ना निषाद, सोनू निषाद, रामू निषाद, रवि कुमार, उमेश यादव, सोनू गुप्ता, सुरेश सोनकर सहित तमाम पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे। अन्त में अध्यक्ष आदित्य चौधरी एवं कोषाध्यक्ष सूरज निषाद ने संयुक्त रूप से समस्त आगंतुकों व सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया।
0 टिप्पणियाँ