शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय नगर के पश्चिमी कौड़िया स्थित ज्ञाना इण्टरनेशनल प्ले स्कूल में नवरात्रि व दशहरा पर्व मना जहां नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा राम, लक्ष्मण, हनुमान एवं मां दुर्गा का रूप धारण करके बहुत मनमोहक प्रस्तुति दी गयी। साथ ही बच्चों द्वारा डांडिया भी किया गया।
स्कूल के निदेशक दिवाकर मिश्र ने कहा कि अपने पौराणिक ग्रंथों को जानने के लिये और श्रीराम, सीता, लक्ष्मण, सीता, हनुमान सहित अन्य पात्रों के आदर्श चरित्र को अपने जीवन में उतारने के लिये ऐसे आयोजन करते रहने चाहिये। प्रधानाचार्य डा. अनामिका मिश्रा ने कार्यक्रम की सराहना करते हुये जीवन में रामायण के महत्व को बताया। इस अवसर पर सिमरन अग्रहरि, प्रतिमा जायसवाल, रागिनी यादव, ज्योति सोनी, मंजू, अजय सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ