जौनपुर: प्रांतीय होमियोपैथिक चिकित्सा सेवा संघ का शपथ ग्रहण समारोह संपंन

- कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल सहित चिकित्साधिकारी रहे मौजूद
जौनपुर। प्रान्तीय होम्योपैथिक चिकित्सा सेवा संघ उत्तर प्रदेश के नव निर्वाचित  पदाधिकारियो और कार्यकारिणी के सदस्यो का शपथ ग्रहण समारोह गोमती नगर लखनऊ स्थित उर्दू अकादमिक सभागार मे भव्य समारोह के साथ सम्मन हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि कैबिनेट प्रौद्योगिकीय मंत्री आशिष पटेल, विशिष्ट अतिथि  के रूप मे डॉ बीबी सिंह नवाब, संघ के पूर्व प्रान्तीय अध्यक्ष एंव राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य, डॉ अरविन्द वर्मा निदेशक होम्योपैथी, संयुक्त निदेशक डॉ सुचान अग्रवाल, डॉ एके सिंह, डॉ.पुष्कर सहित होम्योपैथिक निदेशालय और शासन के अधिकारी रहे। संघ के पूर्व अध्यक्ष डॉ.विमल चन्द्र  कटियार  ने सभी पदाधिकारियो और सदस्यो को शपथ दिलाई।
संघ के अध्यक्ष और महा सचिव ने मंत्री और निदेशक होम्योपैथी के समक्ष संघ की  समस्यो के निराकरण किये जाने की मांग रखी। मंत्री और निदेशक होम्योपैथी ने संघ की समस्यो के निराकरण किये  जाने का आ·ाासन दिया। विशिष्ट अतिथि  डॉ. नवाब सिंह  ने  कहा कि उत्तर प्रद्रश मंे होम्योपैथिक के विकास  के बहुत संघर्ष किया गया है और  अभी बहुत का किया जाना है। उक्त अवसर पर पूर्व महासचिव डॉ. सुधांशु दीक्षित, डॉ.अजीत कुमार सिंह, डॉ एके गौतम, डॉ रशमी सिंह, डॉ. सीमा यादव सहित बड़ी संख्या में प्रदेश के चित्साधिकारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ