जौनपुर: गणेश चतुर्थी पर कलश व मूर्ति स्थापित कर शुरू हुई पूजा

जौनपुर। मां शीतला चौकियां धाम में पूरे विधि विधान एवं वैदिक मंत्रोच्चार से कलश पूजन-पाठ करके मूर्ति स्थापित किया गया। सात दिनों तक चलने वाली गणेश पूजन के प्रथम दिन सुबह-शाम आरती पूजन होने के बाद वैदिक मंत्रोच्चार, गणेश वंदना, गणपति बप्पा मोरया के जय जयकारे से पूरे मन्दिर परिसर क्षेत्र समेत पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। बतादें कि भाद्रपद मास शुक्ल पक्ष के चतुर्थी तिथि में गणेश मूर्ति स्थापित कर पूजन किया जाता है। पूजा पंडाल में सुबह-शाम आरती एवं पूजन के समय रामजोर माली, गणेश माली, अनिल साहू, संदीप माली, बृजेश माली, सीमा माली, लालमनि माली समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

दीवानी न्यायालय अधिवक्ता संघ जौनपुर के मंत्री पद के प्रत्याशी खालिद खान एडवोकेट
Ad

मुन्ना जी का शुद्ध शाकाहारी भोजन टिफिन सर्विस, पता - मियाँपुर, जौनपुर | आर्डर करने का समय सुबह- 6 बजे से 8 बजे तक, शाम- 3 बजे से 7 बजे तक, नोट- रोटी, पुड़ी, पराठा भी आर्डर देने पर तैयार किया जाता है| (होम डिलेवरी फ्री) आर्डर के लिए डॉयल करें- 6392510991
Ad


www.chakradoot.com
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ