जौनपुर: अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल ने मनाया स्थापना दिवस

  • व्यापारियों के लिये हमेशा खड़ा है व्यापार मण्डलः श्रवण जायसवाल
  • व्यापारियों का योगदान को भुलाया नहीं जा सकताः उपजिलाधिकारी
  • व्यापारी देश का मेरूदण्ड हैः क्षेत्राधिकारी
जौनपुर। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल जौनपुर द्वारा व्यापार मण्डल के स्थापना दिवस पर व्यापारी सम्मान दिवस का आयोजन मड़ियाहूं इकाई द्वारा नगर के एक मैरिज लान में हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये जिलाध्यक्ष श्रवण जायसवाल ने कहा कि व्यापार मण्डल हमेशा व्यापारियों, समाजसेवियों एवं बुद्धिजीवियों का हमेशा सम्मान करता रहा है।
जब भी देश पर कोई आपदा आयी है तो व्यापारियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। उसी प्रकार देश की आर्थिक ताकत मजबूत करने का काम भी व्यापारी करता रहता है, इसलिए व्यापारी को देश का सजग प्रहरी कहा जाना चाहिये। मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी अर्चना ओझा ने कहा कि व्यापारियों का योगदान को भुलाया नहीं जा सकता।
जब भी आवश्यकता पड़ी, व्यापारियों ने हमेशा जनहित में सजगता से खड़ा होने का काम किया। विशिष्ट अतिथि क्षेत्राधिकारी अशोक सिंह ने कहा कि व्यापारी देश का मेरूदण्ड है जिसके बल पर देश तरक्की करता रहा। वहीं विशेष अतिथि कमाल अख्तर फारूकी ने कहा कि कभी भी आवश्यकता पड़ेगी। व्यापार मण्डल के साथ कदमताल करता रहूंगा। व्यापारियों के सम्मान हेतु कोई कोर-कसर बाकी रखा जायेगा।
मड़ियाहूं प्रभारी निरीक्षक राज किशोर चौबे ने कहा कि व्यापारियों को कभी भी आवश्यकता पड़े तो कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ नहीं होने दिया जाय। नगर अध्यक्ष गंगेश निगम व तहसील अध्यक्ष रवि सिन्हा ने संयुक्त रूप से समस्त आगंतुकों का स्वागत करते हुये कहा कि व्यापार मण्डल व्यापारियों के हित में हमेशा काम करता रहा है और भविष्य में भी करता रहेगा।
इस अवसर पर हनुमान दास केसरी, कंवलजीत सिंह, चन्दन चौरसिया, रवि केसरी, राजेश यादव, ओम प्रकाश गुप्ता, आशुतोष जायसवाल, संजीव साहू, अमरनाथ मोदनवाल, शशि श्रीवास्तव, राजेश गुप्ता, राजेश साहू, लक्ष्मी नारायण चौरसिया, शिशिर साहू, आत्मा पटेल, बसंत सेठ, राजेश मारवाड़ी सहित तमाम व्यापारी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन दिनेश मारवाड़ी ने किया।

दीवानी न्यायालय अधिवक्ता संघ जौनपुर के मंत्री पद के प्रत्याशी खालिद खान एडवोकेट
Ad

मुन्ना जी का शुद्ध शाकाहारी भोजन टिफिन सर्विस, पता - मियाँपुर, जौनपुर | आर्डर करने का समय सुबह- 6 बजे से 8 बजे तक, शाम- 3 बजे से 7 बजे तक, नोट- रोटी, पुड़ी, पराठा भी आर्डर देने पर तैयार किया जाता है| (होम डिलेवरी फ्री) आर्डर के लिए डॉयल करें- 6392510991
Ad


www.chakradoot.com
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ