जौनपुर: रालोद की मासिक बैठक में सदस्यता अभियान की हुई समीक्षा

जौनपुर। राष्ट्रीय लोकदल की मासिक बैठक तारापुर स्थित जिला कार्यालय पर कार्यवाहक जिलाध्यक्ष डा. सत्येन्द्र सिंह की अध्यक्षता में हुई जहां उन्होंने चल रहे सदस्यता अभियान की समीक्षा करते हुये कहा कि आगे भी सतत सदस्यता अभियान चलाने के लिये बूथ स्तर पर गांव-गांव जाकर लोगों को पार्टी की नीतियों एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह के संघर्षों को बतायें और ज्यादा से ज्यादा लोगों को पार्टी से जोड़ने का काम करें। 
साथ ही नगर पालिका/पंचायत की जिले की सभी वार्डों पर प्रत्याशी उतारना है और ज्यादा से ज्यादा वार्डों पर जीत दर्ज करने के लिये अभी से जुट जाना है। इस अवसर पर डा. एसए रिजवी, राजेन्द्र प्रसाद यादव, प्रदीप तिवारी, महेंद्र विश्वकर्मा, उपेन्द्र श्रीवास्तव, अख्तर अली, सलीम, विनय यादव, बंटी यादव, नागेन्द्र यादव, समयजीत यादव, सुनील दुबे, रानू आदि उपस्थित रहे।

दीवानी न्यायालय अधिवक्ता संघ जौनपुर के मंत्री पद के प्रत्याशी खालिद खान एडवोकेट
Ad

मुन्ना जी का शुद्ध शाकाहारी भोजन टिफिन सर्विस, पता - मियाँपुर, जौनपुर | आर्डर करने का समय सुबह- 6 बजे से 8 बजे तक, शाम- 3 बजे से 7 बजे तक, नोट- रोटी, पुड़ी, पराठा भी आर्डर देने पर तैयार किया जाता है| (होम डिलेवरी फ्री) आर्डर के लिए डॉयल करें- 6392510991
Ad


www.chakradoot.com
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ