जौनपुर: आशा किरण वार्ड का नपा अध्यक्ष ने किया उद्घाटन

जौनपुर, 2सितंबर। स्वच्छ भारत मिशन के तहत शुक्रवार को शासन द्वारा नामित वार्ड नगर के मियांपुर में आशा किरण वार्ड का उद्घाटन नपा अध्यक्ष माया टंडन व अधिशासी अधिकारी संतोष कुमार मिश्रा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। शासन के निर्देशानुसार नगर पालिका परिषद द्वारा चयनित नगर कोतवाली के स्वराम शर्मा फिल्म अभिनेता व निर्देशक को प्रमाण पत्र देकर ब्राांड एंबेसडर के रूप में सम्मानित कर घोषित किया गया।
अध्यक्ष माया टंडन द्वारा ब्राांड एम्बेसडर स्वराम शर्मा को बधाई देते हुए उपस्थित जनता से स्वच्छता के प्रति पॉलिथीन बैन करने का अपील किया और अपील किया कि इस मिशन में नगर के आम जनमानस भी सहयोग करें। स्वच्छता की कड़ी में स्वराम शर्मा फिल्म व गीत द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के मुहिम में सहयोग करेंगे अतिथियों का स्वागत डीसी खुशबू यादव ने किया।
आभार डीपीएम अमित यादव ने तथा संचालन सलमान शेख ने किया। इस अवसर पर सभासद कृष्णा यादव, स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन समिति के उपाध्यक्ष राज कुमार बिंद, सचिव मनोज मौर्या, कोषाध्यक्ष नयन श्रीवास्तव, माधुरी गुप्ता, जेई रागिनी मौर्या, हरिश्चंद्र यादव, जुबेर अहमद, नफीस फातमा, सुजीत यादव, मंजे कनौजिया, अरविंद निषाद, इरफ़ान, आशीष, छोटू गौड़ आदि लोग उपस्थित रहे।

दीवानी न्यायालय अधिवक्ता संघ जौनपुर के मंत्री पद के प्रत्याशी खालिद खान एडवोकेट
Ad

मुन्ना जी का शुद्ध शाकाहारी भोजन टिफिन सर्विस, पता - मियाँपुर, जौनपुर | आर्डर करने का समय सुबह- 6 बजे से 8 बजे तक, शाम- 3 बजे से 7 बजे तक, नोट- रोटी, पुड़ी, पराठा भी आर्डर देने पर तैयार किया जाता है| (होम डिलेवरी फ्री) आर्डर के लिए डॉयल करें- 6392510991
Ad


www.chakradoot.com
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ