वाराणसी। जय भारत मंच के प्रदेश अध्यक्ष नरेन्द्र शर्मा ने रविवार को काशी प्रवास पर पहुंचे तो आधुनिक चिकित्सा क्षेत्र में कार्यरत मल्टी सुपर स्पेशियलिटी शाश्वत केयर हॉस्पिटल अवलेशपुर (विश्वनाथ पुरम कॉलोनी वाराणसी में एनआईसीयू का उद्घाटन किया। डॉ. सुरेश प्रजापति चेयरमैन ने नरेन्द्र शर्मा और प्रदेश महामंत्री अभिषेक सिंह को माल्यार्पण कर अंगवस्त्रम प्रदान कर सम्मानित किया गया।
प्रदेश अध्यक्ष नरेन्द्र शर्मा ने कहा कि शाश्वत केयर हॉस्पिटल काशी में मरीजों के साथ सेवा भाव की दृष्टि से इलाज किया जाता हैं और कम से कम खर्च में मरीजों का इलाज हो रहा हैं। साथ ही वेंटिलेटर, कार्डियक यूनिट, न्यूरो सर्जरी, एनआईसीयू/आईसीयू, लैप्रोस्कोपिक, कैंसर सर्जरी के आधुनिक चिकित्सा मशीनों का अवलोकन किया। वहीं हॉस्पिटल में भर्ती मरीजों से मिलकर उनके स्वास्थ्य लाभ के बारे में जाना एवं उनके परिजनों से मिलकर व्यवस्था का भी जायजा लिया। शाश्वत केयर हॉस्पिटल के उद्घाटन समारोह में मुख्य रूप से डा. सुरेश प्रजापति (चेयरमैन) के साथ हॉस्पिटल की पूरी टीम उपलब्ध रही।
0 टिप्पणियाँ