जौनपुर: नाग देवता को दूध लावा चढ़ाया, घरों मे छिड़का

  • नागपंचमी शिवमंदिरों पर हुआ जलाभिषेक
जौनपुर। नगर से लेकर ग्रामीण इलाकों में नागपंचमी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। शिव मंदिरों में भगवान शिव को लावा, दूध चढ़ा कर पूजा अर्चना की। मंदिरों के अलावा घरों में भी भक्तों नेलावा, दूध छिड़का। सपेरों ने घरों में पर पहुंच कर नागदेवता का दर्शन करा कराया। इस पर्व पर घरों में तरह-तरह के व्यंजन भी बनाए गए। मडि़याहूं संवाददाता के मुताबिक पूर्व विधायक डा. लीना तिवारी ने श्रवण मास के पंचमी तिथि को नागपंचमी का पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाया प्रात: काल शिव मंदिर में जलाभिषेक पूजन कर घर में दूध लावा छिडककर नाग देवता की पूजा की। 
इसी क्रम में नगर मे नगर के सभी शिवमंदिर पर श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक कर नागदेवता को दूध लवा अपने अपने घरों में छिडक कर पूजा की। चुटका मांता मंदिर के प्रांगण में कुस्ती दंगल का भी आयोजन हुआ इस दंगल में तहसील स्तर के पहलवानों ने भाग लिया। केराकत संवाददाता के अनुसार नाग पंचमी पर लोगो ने नाग देवताओं को लावा, दूध,हलुवा पूड़ी, खीर का चढ़ावा कर पूजा अर्चना की। जगह-जगह पर बच्चे बच्चिया, युवक युवतियां महिलाएं भी पारंपरिक झूला झूलकर झूले का आनंद लेते देखे गए।
 मीरगंज संवाददाता के अनुसार स्थानीय क्षेत्र सहित आस पास के इलाकों में सनातन धर्म से श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाया जाने वाला नागपंचमी का पर्व क्षेत्र में बड़े ही धूम-धाम से मनाया गया। इस दिन नाग देवता की पूजा का विशेष महत्व हैं। क्षेत्र की महिलाओ की परम्परा के अनुसार क्षेत्र के अमाई, कसेरवा, कमासिन, बंधवा, मीरगंज, गोधना, दरापुर, करियांव सहित आस-पास की महिलाओ ने सुबह उठकर स्नान ध्यान करने के बाद दूध लावा लेकर नागदेवता की पूजा अर्चना किया। ऐसी मान्यता है कि जो भी श्रद्धालु नागदेवता की पूजा करते हैं, नागदेव उनके परिवार के सदस्य की भी रक्षा करते हैं। परिवार के किसी सदस्य की मृत्यु नाग के डंसने से नहीं होती है।

Verma Dental Clinic Dr. Alok Verma
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ