- 1500 मीटर की दौड़ में चंद्रशेखर ने मारी बाजी
खेतासराय,जौनपुर। शाहगंज ब्लॉक के भरौली गांव के खेल मैदान में बुधवार को खण्ड स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 1500 मीटर की दौड़ में भरौली के चंद्रशेखर प्रथम तथा विपिन कुमार दूसरे स्थान पर रहे। विजेता खिलाडि़यों को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में बालिकाओं ने भी 100 मीटर और 200 मीटर की दौड़ में हिस्सा लिया।
जिसमें नेवादा की ·ोता यादव को दोनों दौड़ में अव्वल रही। जबकि मजडीहा की ऋिष्ट और नंदिनी क्रमश: दूसरे स्थान पर रही। बालकों में 800 मीटर की दौड़ में सरहद के अरु ण और 400 मीटर की दौड़ में विपिन कुमार अव्वल रहे। लम्बी कूद में सबसे अधिक दूरी कूद लगाकर जमदानीपुर के गोविन्द प्रथम स्थान पर रहे। ऊंची कूद में सबरहद के अरूण को पहला स्थान मिला।
गोला प्रक्षेप में सोंधी के विकास यादव अव्वल रहे। वहीं कबड्डी में अरन्द की टीम ने भरौली को पराजित कर प्रतियोगिता में जीत दर्ज कराई। वॉलीवाल में सबरहद ने अरन्द को हराया। खेल के समापन पर अम्बेडकर नगर के अवकाश प्राप्त जिला युवा कल्याण अधिकारी अखण्ड प्रताप यादव और जौनपुर के अवकाश प्राप्त जिला युवा कल्याण अधिकारी रामकृपाल यादव ने संयुक्त रूप से विजेता खिलाडि़यों को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। आयोजक जिला व्यायाम शिक्षक मनोज कुमार यादव ने आभार व्यक्त किया। इस मौके पर गेम टीचर पंचम यादव, प्यारेलाल मौर्य, अनिल कुमार, सुनील कुमार आदि मौजूद रहे।

%20%E0%A4%86%E0%A4%B0%E0%A5%8D%E0%A4%A1%E0%A4%B0%20%E0%A4%95%E0%A5%87%20%E0%A4%B2%E0%A4%BF%E0%A4%8F.jpg)


0 टिप्पणियाँ