जौनपुर, 12 अगस्त। आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत जनपद में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। 11 अगस्त से 17 अगस्त तक स्वतंत्रता सप्ताह एवं 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
जिसके क्रम में जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा स्वतंत्रता सेनानी बाबू रामेश्वर प्रसाद सिंह की धर्मपत्नी 115 वर्षीय महारानी देवी को उनके आवास पर तिरंगा एवं अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने महारानी देवी से आशीर्वाद भी प्राप्त किया। महादेवी ने जिलाधिकारी से आजादी के लिए किए गए संघर्षों को साझा किया।
महारानी देवी की पुत्र वधु विमला सिंह ने बताया देश की आजादी में बाबूजी शुरु आत से ही सक्रिय थे और देश के लिए कई बार वह जेल भी गए। बाबू रामेश्वर सिंह का निधन 5 अगस्त 1982 को हुआ है और महारानी देवी भी देश की आजादी में अपना योगदान देती रही है। महादेवी 115 वर्ष की हो चुकी है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सार्इं तेजा सीलम, अधिशासी अधिकारी संतोष कुमार मिश्रा, समाजसेवी शमशेर शेख, सलमान शेख आदि उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ