जौनपुर: शार्ट सर्किट से रेडीमेड गारमेंट्स की दुकान में लगी आग

मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। स्थानीय नगर के साहबगंज मुहल्ले में सिनेमागली के बगल स्थित एक रेडीमेड गारमेंट्स की दुकान में गुरु वार की रात विद्युत शार्ट सर्किट से लगी आग में दुकान में रखा लाखों रु पए का कपड़ा व सामान जलकर राख हो गया। बताते हैं कि नगर के साहबगंज मुहल्ले के सिनेमागली के बगल में स्थित रेडीमेड गारमेंट्स की दुकान में गुरु वार की रात लगभग 2 बजे विद्युत शॉर्ट सर्किट से आग लग गई।
आग इतनी विकराल थी कि जबतक लोग कुछ समझ पाते और आग पर काबू करने का प्रयास करते तब तक दुकान में रखा लाखों रु पए का सामान, नकदी और दुकान का फर्नीचर जलकर राख हो गया। दुकान में आग लगने की सूचना मिलते ही नगर के आनन फानन में लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिागेड को सूचना दिया। 
सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मुँगरा बादशाहपुर सदानन्द राय मय फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए और फायर बिग्रेड कर्मियों के साथ आग बुझाने के प्रयास में लगे रहे। आग लगने की सूचना मिलने पर नगर पालिका परिषद की तरफ से भी लगभग आधादर्जन पानी भरे टैंकर और हाइड्रोलिक गाड़ी भेजी गयी जिसकी सहायता से फायर बिग्रेड कर्मियों ने घंटो की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया तब तकदुकान में रखी नगदी समेत लाखों रु पए का कपड़ा ,फर्नीचर सहित अन्य समान जलकर राख हो गया। आग इतनी विकराल थी कि दुकान की छत व दीवारें तक फट गईं।

*बाम्बे स्टील एण्ड एल्यूमीनियम, रानी की सराय ( मेन रोड) आजमगढ़ के प्रो. शिवकुमार की तरफ से  रक्षाबंधन एवं स्वतंत्रता दिवस पर सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं ढ़ेर सारी शुभकामनाएं*
Ad

AD

अखण्ड सेवा संस्था उ.प्र. के अध्यक्ष राजेश कुमार प्रजापति की तरफ से रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं - Chakradoot
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ